अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर एक युवक ने हाई कोर्ट के जज के सुरक्षाकर्मी की पिस्तौल छीनकर खुद को गोली मार ली। जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाता युवक खुद को गोली मार चुका था। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जख्मी युवक को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें– मेट्रो स्टेशनों पर दुकान खोलने का मौका, जानिए किन-किन स्टेशनों पर सुविधा स्टोर खोलने को शुरू हुई बुकिंग
- श्री हरिमंदिर साहिब हाई कोर्ट के जज भी दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।
- जज के सुरक्षाकर्मी की पिस्तौल छीन शख्स ने खुद को मारी गोली।
जागरण संवाददाता अमृतसर। श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर एक युवक ने हाई कोर्ट के जज के सुरक्षाकर्मी की पिस्तौल छीन कर खुद को गोली मार ली। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हुए युवक को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंचे एसीपी गगनदीप सिंह ने बताया कि सारे मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें– लगातार पांचवें हफ्ते बढ़ा Forex Reserves, 700 बिलियन डॉलर बहुत जल्द
हरिमंदिर साहिब में मत्था टेकने पहुंचे थे जज
प्राथमिक जांच में पता चला कि गोली मारने वाला युवक पुलिसकर्मी का कोई रिश्तेदार या गरीबी नहीं था। जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह बड़ी संख्या में संगत श्री हरिमंदिर साहब को माथा टेकने पहुंची थी। इस दौरान पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के एक जज भी दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए थे। उनकी सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी की श्री हरमंदिर साहिब के बार प्लाजा में एक युवक ने पिस्तौल छीन ली और खुद को गोली मार ली।
ये भी पढ़ें– नोएडा में 21 लाख रुपये में लीजिए अपने सपनों का घर, VVIP क्षेत्र में पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत शानदार मौका
युवक की हालात गंभीर
जब तक सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाता तब तक युवक खुद को गोली मार चुका था। कुछ ही दूरी पर मौजूद सुरक्षाकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और युवक को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में युवक की हालत गंभीर है।