All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन, जानिए टाइमिंग, डेट, किराया सहित पूरी डिटेल

VandeBharat

भारत को अपनी पहली 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई है, जो नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी. ये दोनों बेहद लोकप्रिय ट्रेवल डेस्टिनेशन हैं. दिल्ली-वाराणसी यात्रा सिर्फ पर्यटकों के लिए ही नहीं, बल्कि उन वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए भी महत्वपूर्ण है, जो इन दोनों शहरों में काम करते हैं और वीकेंड में अपने होमटाउन के लिए ट्रेवल करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:– सुबह गर्म पानी पीना क्यों है सेहतमंद? वेट लॉस ही नहीं, इन दिक्कतों की भी है दवा, जानें 5 फायदे

पहली 20 कोच वाली ट्रेन

यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत की पहली 20 कोच वाली ट्रेन है, जो ओवर बर्थ बुकिंग की समस्या को कम करेगी. 8 कोच और 16 कोच वाली एक्सप्रेस ट्रेन के विपरीत, इस वंदे भारत ट्रेन में एक बार में 1440 यात्री बैठ सकेंगे.

ट्रेन की डिटेल

नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली लेटेस्ट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस में ट्रेन नंबर 22436/22435 और 22415/22416 शामिल हैं. यह ट्रेन लगभग 8 घंटे में 771 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

ये भी पढ़ें:– खुल गया सालों पुराना राज, लाेग पिंडदान के लिए इसलिए जाते हैं गया जी, जानें गया धाम की अनसुनी कहानी

शिड्यूल और टाइमिंग

वाराणसी से नई दिल्ली (ट्रेन संख्या 22415) सुबह 6 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर 2:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

वाराणसी से नई दिल्ली (ट्रेन संख्या 22435) दोपहर 3 बजे वाराणसी से रवाना होगी और रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:– Unpeeled Cucumber: क्या आप भी छिलका उतारकर खाते हैं खीरा? फायदे जानेंगे तो नहीं करेंगे ऐसा

रूट और स्टॉपेज

नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन केवल दो स्टेशनों – प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी. इस एक्सप्रेस ट्रेन में दो तरह की सीटें- एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार हैं.

किराया

वाराणसी से नई दिल्ली तक एसी चेयर कार का किराया 1,795 रुपये है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3,320 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top