सीएम धामी ने प्रदेश में विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों के लिए 14.52 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की है। धामी ने चंपावत के पाटी ब्लॉक में छिनकाछिना-रौलमेल मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण के लिए 5.31 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। टिहरी के विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी में राज्य योजना के अंतर्गत बंगाशील-गोलधार मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य के लिए 3.14 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।
ये भी पढ़ें:– दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन, जानिए टाइमिंग, डेट, किराया सहित पूरी डिटेल
राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों के लिए 14.52 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की है।
मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी ने चंपावत के पाटी ब्लॉक में छिनकाछिना-रौलमेल मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण के लिए 5.31 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। टिहरी के विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी में राज्य योजना के अंतर्गत बंगाशील-गोलधार मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य के लिए 3.14 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।
ये भी पढ़ें:–1 अक्टूबर से बदल जाएगा F&O से जुड़ा यह खास नियम, जानिए निवेशकों पर क्या होगा असर
राज्य योजना के अंतर्गत चमोली के विकासखंड घाट में न्याय पंचायत मुख्यालय उस्तोली को जोड़ने के लिए सड़क के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए 5.81 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को सात किमी सड़क के संरेखण की डीपीआर तैयार करने के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति को 24.92 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
ये भी पढ़ें:– क्या आपको भी महंगा मिल रहा प्याज? सरकार ने फिर खोल दी अपनी दुकान, सस्ता चाहिए तो यहीं से खरीदें
मनोली दबोली मोटर मार्ग नाम शहीद के नाम पर
साथ ही मुख्यमंत्री ने मनोली दबोली मोटर मार्ग का नाम शहीद सहायक कमांडेंट चारू चंद्र पाठक के नाम पर रखे जाने को स्वीकृति दी है।