All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

PM Modi Haryana Rally: हरियाणा का सियासी दंगल! 22 सीटें, सिख, जाट, ब्राह्मण वोटरों पर नजर, गोहाना में क्यों रैली करने आ रहे हैं PM मोदी?

PM Modi Haryana Rally: हरियाणा विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी बुधवार को प्रचार करते हुए नजर आएंगे. पीएम मोदी की हरियाणा में तीसरी रैली होने जा रही है.

गोहाना. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (Haryana BJP) के सबसे बड़े चेहरे पीएम नरेंद्र मोदी प्रचार  करते हुए नजर आएंगे. पीएम मोदी सोनीपत जिले के गोहाना (PM Modi Gohana Rally) में एक चुनावी रेली को संबोधित करेंगे. सबसे बड़ी बात है कि पीएम इस रैली के जरिये तीन जिलों की 22 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें:– दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन, जानिए टाइमिंग, डेट, किराया सहित पूरी डिटेल

जानकारी के अनुसार, हरियाणा में पीएम मोदी की यह तीसरी रैली होगी. गोहाना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी करीब साढ़े 11 बजे रैली स्थल पर पहुंचेंगे. इसके लिए यहां पर 10 डीसीपी, 30 से अधिक एसीपी, 100 इंस्पेक्टर के अलावा 1500 पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. रैली में सोनीपत की 9, रोहतक की 9 और करनाल लोकसभा क्षेत्र की 4 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी शामिल होंगे. ऐसे में पीएम मोदी अपनी इस रैली के जरिये, जाट, ओबीसी, ब्राह्मण  और सिख वोटरों को साधेंगे. अहम बात है कि गोहना में भाजपा ने अरविंद शर्मा को टिकट दिया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी ने गोहाना में रैली की थी.

उधर, रैली में गर्मी से बचने के भी इंतजाम किए गए हैं और पंखे लगाए गए हैं. इस दौरान करीब 25 से 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है और रैली स्थल को 8 सेक्टरों में बांटा गया है. वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:– घरों की बिक्री में आई 18 फीसदी की गिरावट, क्या प्रॉपर्टी बाजार में मंदी की आहट?

कुरुश्रेत्र में की थी रैली

पीएम मोदी ने इससे पहले 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में एक चुनावी रैली की थी. अब आने वाले समय में पीएम हिसार और पलवल में भी रैलियां करेंगे. पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘’हरियाणा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का पक्का इरादा कर लिया है. लोकतंत्र के उत्सव में उत्साह और उमंग के इसी माहौल के बीच दोपहर 12 बजे सोनीपत की रैली में जनता -जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा.’’ गौरतलब है कि रैली में सीएम नायब सैनी, सहित हरियाणा के तमाम भाजपा नेता शिरकत करेंगे. साथ ही 22 सीटों के विधानसभा प्रत्याशी भी रैली में आएंगे और वोट की अपील करेंगे. मंच पर 35 कुर्सियां लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें:– क्‍या आपको भी महंगा मिल रहा प्‍याज? सरकार ने फिर खोल दी अपनी दुकान, सस्‍ता चाहिए तो यहीं से खरीदें

कांग्रेस का गढ़ है गोहाना

गोहाना सीट पर भाजपा को अब तक अपनी जीत का इंतजार है. यहां से कांग्रेस के जगबीर मलिक बीते तीन चुनाव से जीत रहे हैं. वह जीत का चौका लगाने के लिए सियासी मैदान में हैं. इनेलो ने 2005 में यह सीट जीती थी. लेकिन उसके बाद से ही कांग्रेस को यहां पर कोई नहीं हरा पाया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top