All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

बाजार में आ रहा सबसे बड़ा IPO, टूटेगा LIC का रिकॉर्ड, कंपनी के साथ जुड़ा है शाहरुख और दीपिका का नाम

हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को सेबी से मंजूरी मिल गई है. 25000 करोड़ का यह पब्लिक इश्यू अक्टूबर में लॉन्च होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें– KRN Heat Exchanger IPO : आईपीओ के पहले ही दिन जीएमपी 100% के पार, आपको क्यों कर लेना चाहिए Subscribe

Hyundai IPO: 25000 करोड़ रुपये का आईपीओ, यह देश का अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू है, जो हुंडई मोटर लेकर आने वाली है. साउथ कोरिया की इस कंपनी को शेयर मार्केट रेगुलेटर सेबी से आईपीओ को मंजूरी मिल गई है. इस मामले से जुड़े कई लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर मनीकंट्रोल को इस बात की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि यह आईपीओ अक्टूबर में लॉन्च होने की संभावना है. हुंडई ने करीब 20 बिलियन डॉलर के वैल्युएशन पर आईपीओ के जरिए 3 बिलियन डॉलर जुटाने की योजना बनाई है. खास बात है कि 20 साल बाद कोई बड़ी कार निर्माता कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है. हालांकि इस पूरे मामले में अभी हुंडई इंडिया की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

हुंडई मोटर, भारत में पिछले 28 सालों से सक्रिय है. इस दौरान कंपनी ने अपने सबसे पहले ब्रांड एंबेसडर के तौर पर शाहरुख खान को चुना था. वहीं, दीपिका पादुकोण भी कंपनी को इंडोर्स कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें– 1 अक्टूबर से बदल जाएगा F&O से जुड़ा यह खास नियम, जानिए निवेशकों पर क्या होगा असर

LIC के बाद सबसे बड़ा आईपीओ

हुंडई के आईपीओ में प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के तहत शेयरों की बिक्री करेंगे. इससे पहले 2022 में एलआईसी के नाम 2.7 बिलियन डॉलर का आईपीओ लाने का रिकॉर्ड है, जो अब टूट जाएगा. 15 जून को कंपनी ने सेबी को डीआरएचपी दिया था, जिसमें बताया गया था कि ऑफर फॉर सेल के तहत हुंडई मोटर के प्रमोटर 142,194,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश करेंगे.

ये भी पढ़ें– NFO Alert: Tata AIA लाइफ इंश्योरेंस का नया फंड ऑफर, Nifty अल्फा 50 इंडेक्स फंड में क्या है खास?

कंपनी का कारोबार

फाइनेंशियल ईयर 2024 में पैसेंजर्स व्हीकल्स की सेल्स के मामले में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, मारुति सुजुकी के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता रही. कंपनी फोर व्हीलर पैसेंजर्स व्हीकल बेचती है और उसके पास 13 मॉडल का कार पोर्टफोलियो है. इनमें सेडान, हैचबैक, स्पोर्ट्स-यूटिलिटी व्हीकल और इलेक्ट्रिक वाहन शामिल है. इसके अलावा, कंपनी ट्रांसमिशन और इंजन जैसे पार्ट्स भी बनाती है.

हुंडई मोटर 28 सालों से भारत में सक्रिय है. साउथ कोरिया की इस कंपनी ने सैंट्रो से लेकर एसयूवी क्रेटा तक लोकप्रिय मॉडल से भारतीयों का दिल जीता है. कंपनी अब नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने, चार्जिंग स्टेशन बनाने और बैटरी पैक असेंबली यूनिट स्थापित करने की तैयारी कर रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top