All for Joomla All for Webmasters
खेल

वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, अपने तमाम फैंस का तोड़ दिया दिल

Star Cricketer Retires: वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. CPL में अपने अंतिम सीजन को चोट के कारण बीच में ही छोड़ देने के बाद ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 

Star Cricketer Retires: वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. CPL में अपने अंतिम सीजन को चोट के कारण बीच में ही छोड़ देने के बाद ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ड्वेन ब्रावो को मंगलवार को तारौबा में सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ टोबैगो नाइट राइडर्स के मैच के दौरान कमर में चोट लग गई, जब वह सातवें ओवर में सेंट लूसिया के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का कैच लेने का प्रयास कर रहे थे. दर्द के कारण ड्वेन ब्रावो तुरंत खड़े होकर मैदान से बाहर चले गए और एक भी ओवर नहीं फेंका.

ये भी पढ़ें:- रिटेंशन के नियम खुले, रोहित, सूर्या और हार्दिक का क्या होगा?

धाकड़ क्रिकेटर ने फैंस का तोड़ दिया दिल

वेस्टइंडीज के इस महान खिलाड़ी ने इससे पहले साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और आईपीएल से भी दूर हो गए थे. ड्वेन ब्रावो ने मौजूदा सीपीएल की शुरुआत में ही घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी सीजन होगा. ड्वेन ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, ‘प्रिय क्रिकेट, आज वह दिन है जब मैं उस खेल को अलविदा कहता हूं, जिसने मुझे सब कुछ दिया है. पांच साल की उम्र से मुझे पता था कि मैं यही करना चाहता हूं. यह वह खेल है जिसे खेलना मेरी किस्मत में था.’

पूरा जीवन क्रिकेट को समर्पित

ड्वेन ब्रावो ने कहा, ‘मुझे किसी और चीज में कोई दिलचस्पी नहीं थी और मैंने अपना पूरा जीवन आपको समर्पित कर दिया. बदले में, आपने मुझे वह जीवन दिया जिसका मैंने अपने और अपने परिवार के लिए सपना देखा था. इसके लिए, मैं आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता.’ ड्वेन ब्रावो ने पिछले 12 महीनों में अपनी IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ काम किया है और उन्हें वेस्टइंडीज और USA में 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान का गेंदबाजी सलाहकार भी नियुक्त किया गया था.

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उतरेगा ये खूंखार विकेटकीपर! ईशान किशन का काट सकता है पत्ता

एक अविश्वसनीय यात्रा रही

ड्वेन ब्रावो ने कहा, ‘पेशेवर क्रिकेटर के रूप में इक्कीस साल, यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, जिसमें कई उतार-चढ़ाव आए हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपने सपने को जी पाया, क्योंकि मैंने हर कदम पर अपना 100 (प्रतिशत) दिया. मैं इस रिश्ते को जारी रखना चाहता हूं, लेकिन अब वास्तविकता का सामना करने का समय आ गया है. मेरा मन आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन मेरा शरीर अब दर्द, टूटन और तनाव को सहन नहीं कर सकता. मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं रख सकता, जहां मैं अपने साथियों, अपने प्रशंसकों या जिस टीम का मैं प्रतिनिधित्व करता हूं, उसे निराश कर सकूं.’

ये भी पढ़ें:- BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, ये 3 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट; बांग्लादेश की हुई बल्ले बल्ले

दो बार वर्ल्ड चैंपियन बने

18 साल के करियर में ड्वेन ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में बेंचमार्क स्थापित किया. ड्वेन ब्रावो ने IPL, PSL और बिग बैश में खिताब जीते. साथ ही वेस्टइंडीज के साथ दो बार वर्ल्ड चैंपियन बने. ड्वेन ब्रावो ने 582 मैचों में 631 विकेट लिए हैं. जो कि हमवतन कीरोन पोलार्ड के बाद दूसरे स्थान पर है. ड्वेन ब्रावो ने पोस्ट के अंत में लिखा, ‘इसलिए, भारी मन से मैं आधिकारिक तौर पर खेल से संन्यास की घोषणा करता हूं. आज चैंपियन अलविदा कह रहा है. हालांकि यह अंत कड़वा-मीठा है, लेकिन मुझे अपने करियर या इस फैसले पर कोई पछतावा नहीं है. अब मैं अपने अगले अध्याय की प्रतीक्षा कर रहा हूं.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top