All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Forex Reserves में लगातार छठे हफ्ते उछाल, 22 बिलियन डॉलर का इजाफा

Forex Reserves में फिर से मजबूती आई है. रिजर्व बैंक की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, लगातार छठे हफ्ते इसमें उछाल आया है. यह तेजी 22 अरब डॉलर की है.

ये भी पढ़ें:– Gold Price Today: 78,250 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोना, चांदी में भी 1,000 रुपये का उछाल

Forex Reserves of India: देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार छठे सप्ताह बढ़ता हुआ 692 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.838 अरब डॉलर बढ़कर 692.296 अरब डॉलर पर पहुंच गया. यह अब तक का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है. इससे पहले 13 सितंबर को समाप्त सप्ताह में भी विदेशी मुद्रा भंडार 22.3 करोड़ डॉलर की बढ़त से साथ 689.458 अरब डॉलर पर रहा था. छह सप्ताह में इसमें 22.177 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:– Business Idea: घर की छत भी सोना उगलेगी, सिर्फ करें यह काम, रोजाना होगी तगड़ी कमाई

गोल्ड रिजर्व में 72.6 करोड़ डॉलर की वृद्धि

आरबीआई ने बताया कि 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 2.057 अरब डॉलर बढ़कर 605.686 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान, स्वर्ण भंडार में 72.6 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई. यह 63.613 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 12.1 करोड़ डॉलर बढ़ा. जबकि, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि में 6.6 करोड़ डॉलर की गिरावट देखी गई और यह क्रमशः 18.54 अरब डॉलर तथा 4.458 अरब डॉलर पर रहे.

ये भी पढ़ें:– इथेनाॅल के दाम बढ़ाने पर सरकार कर रही विचार, मालामाल होंगे शुगर मिल, पेट्रोल की कीमत पर भी होगा असर

दुनिया में चौथे स्थान पर रिजर्व

विदेशी मुद्रा भंडार में चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के बाद भारत चौथे स्थान पर है. विदेशी मुद्रा भंडार अधिक होने से रुपए में आने वाली किसी भी तेज गिरावट से निपटने के लिए आरबीआई के पास बाजार में हस्तक्षेप की गुंजाइश अधिक होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top