All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

क्या आपके साथ भी अक्सर होती है नस चढ़ने की समस्या, तो इन उपायों से पाएं इससे आराम

नस पर नस चढ़ना एक आम समस्या है जो कई लोगों के साथ अक्सर होती रहती है। हालांकि ये खुद ठीक हो जाता है लेकिन इसके पीछे कोई गंभीर समस्या भी हो सकती है। नस पर नस चढ़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनके बारे में जानकर आप उनसे बच सकते हैं। आइए जानें नस पर नस चढ़ने के क्या कारण होते हैं।

ये भी पढ़ें:– NFO : ICICI Prudential Mutual Fund ने लॉन्च की 2 नई स्कीम, 30 सितंबर को खुलेंगे एनएफओ, क्या है इनकी खूबी

  1. नस पर नस चढ़ने पर अचानक तेज दर्द होता है।
  2. मांसपेशियों में सिकुड़न की वजह से नस चढ़ जाती है।
  3. नस चढ़ने से बचने के कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Nas Chadhne Ke Karan: ऐसा आपके साथ भी कई बार हुआ होगा कि अचानके से नस पर नस चढ़ने लग जाती है। ये काफी आम है और ज्यादातर पैरों में होती है। लेकिन ये शरीर के किसी अन्य हिस्से में भी हो सकती है और किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। हालांकि, ऐसा क्यों होता है इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम इसी बारे में जानेंगे। आइए जानें किन कारणों (Nas Chadhana ke Karan) से नस चढ़ने की समस्या होती है।

ये भी पढ़ें:– Investing Rules : पैसा 6 साल में करना है डबल और 10 साल में ट्रिपल, कितना ब्याज देने वाली स्कीम में करें निवेश, रूल 72 और 114 करेंगे मदद

आमतौर पर नस पर नस चढ़ने (Nerve Twitch) के पीछे कोई गंभीर वजह नहीं होती और ये थोड़ी देर में खुद ही ठीक भी हो जाते हैं। लेकिन ये काफी परेशान करने वाला हो सकता है और कई बार इसके पीछे कोई गंभीर वजह भी हो सकती है। इसके कारण काफी असहज महसूस होता है। इस दौरान मांसपेशियों में अचानक से दर्द, मांसपेशियों का सख्त हो जाना, कंपन होने लगती हैं।

नस चढ़ने के कारण

  • पानी की कमी- शरीर में पानी की कमी के कारण मांसपेशियों में खिंचाव होता है और ऐंठन हो सकती है। इस वजह से नस चढ़ने की समस्या हो सकती है।
  • इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी- मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे मिनरल्स की कमी की वजह से भी नस चढ़ने की परेशानी हो सकती है।
  • प्रेग्नेंसी- गर्भावस्था के दौरान शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलावों के कारण भी पैरों की नस चढ़ने की परेशानी हो सकती है।
  • ज्यादा एक्सरसाइज- ज्यादा एक्सरसाइज करने की वजह से भी नस पर नस चढ़ सकती है। खासकर अगर ज्यादा इंटेंस वर्कआउट किया गया हो।
  • हीमोग्लोबिन की कमी- हीमोग्लोबिन की कमी यानी एनीमिया की वजह से शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। इसके कारण अक्सर नस चढ़ने की समस्या हो जाती है।
  • दवा का असर- कुछ दवाओं, जैसे स्टेरॉइड्स के कारण भी नस चढ़ने की समस्या हो सकती है।
  • स्वास्थ्य समस्याएं- थायरॉइड, किडनी डिजीज, डायबिटीज या नर्व्स से जुड़ी किसी परेशानी की वजह से भी नस चढ़ने की समस्या हो सकती है।
  • गलत पोश्चर में बैठना- गलत पोश्चर में बैठने या खड़े होने से भी पोश्चर बिगड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:– निवेश का अच्छा मौका! BOI ने लॉन्च की 400 दिनों की Special FD, ब्याज सहित जानें पूरी डिटेल

कैसे बच सकते हैं नस चढ़ने की समस्या से?

  • पानी पिएं- शरीर में पानी की कमी न होने दें। इसके लिए सिर्फ सादा पानी नहीं, जूस और नारियल पानी भी पी सकते हैं, ताकि शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी न हो।
  • हेल्दी डाइट- अपनी डाइट में मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन और पोटेशियम से भरपूर फूड्स खाएं।
  • गर्म पानी से सिकाई- नस चढ़ने पर उस हिससे की हल्के हाथों से गर्म पानी से सिकाई करें। इससे मांसपेशियां रिलैक्स होती हैं और नसों की ऐठन दूर होती है।
  • तेल मालिश- हल्का गर्म तेल मालिश करने से भी नस चढ़ने की समस्या दूर हो सकती है।
  • अगर नस पर नस चढ़ जाए, तो हाथ ऊपर करके सीधे खड़े हो जाएं। ऐसा करने से ये जल्दी ठीक हो जाता है।
  • अगर ये परेशानी बार- बार होती रहती है, तो डॉक्टर से इस बारे में सलाह लें।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top