All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

Weekly Horoscope (30 सितंबर से 6 अक्तूबर): सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

मेष
मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह बीते हफ्ते की तुलना में आपके लिए अत्यंत ही शुभ और अधिक फलदायी रहने वाला है। इस पूरे सप्ताह आपकी सेहत और संबंध दोनों ही अच्छे रहने वाले हैं। आपको स्वजनों का पूरा साथ और सहयोग मिलेगा। पूरे सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे, जिसके चलते आपके भीतर उत्साह और पराक्रम बना रहेगा। आपके  भीतर बड़े से बड़े कार्य को आगे बढ़कर कार्य करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी।

वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है। यदि आप व्यवसायी हैं तो आपको कारोबार में खासा लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के नये स्रोत बनेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा की गई मेहनत और प्रयास की तारीफ होगी। पदोन्नति अथवा मनचाहे स्थान पर तबादले की मनोकामना पूरी हो सकती है। आपको पूर्व में किये गये निवेश से लाभ हो सकता है।

बाजार अथवा किसी योजना आदि में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से भी पूरे सप्ताह अनुकूलता बनी रहेगी। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगीं। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। घर-परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। स्वजनों के साथ समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

ये भी पढ़ें–29 September Ka Rashifal: मिथुन, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए दिन रहेगा मिलाजुला, पढ़ें दैनिक राशिफल

वृष
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहने वाला है। इस सप्ताह आपको किसी भी कार्य को बड़ी सूझबूझ और धैर्य के साथ करने की आवश्यकता रहेगी। भूलकर भी किसी बड़े निर्णय को जल्दबाजी अथवा असमंजस की स्थिति में लेने की गलती न करें अन्यथा बाद में आपको बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में यदि आपकी सीनियर अथवा जूनियर के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है तो उसे विवाद की बजाय संवाद के जरिए दूर करने का प्रयास करें। इस बात का ख्याल रखें कि कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर ही लाभ होगा।

परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को अपेक्षित सफलता की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता बनी रहेगी। इस सप्ताह युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती में बीतेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से इस सप्ताह आपके आत्मीय संबंधों में किसी प्रकार का कोई खास बदलाव तो नहीं नजर आ रहा है लेकिन फिर भी आपके भीतर अपने माता-पिता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की चिंता बनी रह सकती है।

प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए अपने लव पार्टनर से जरूरत से ज्यादा सहयोग और समर्थन की अपेक्षा न करें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और नियमों को तोड़ने की गलती भूल से न करें। 

उपाय: प्रतिदिन श्रीयंत्र की पूजा एवं श्री सूक्त का पाठ करें।

ये भी पढ़ें–October Monthly Horoscope: सभी 12 राशियों के लिए अक्तूबर का महीना कैसा रहेगा, पढ़ें मासिक राशिफल

मिथुन 
मिथुन राशि वालों के लिए यह पूरा सप्ताह सकारात्मक और सौभाग्यदायक रहने वाला है। इस सप्ताह आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में शुभ समाचार और फल की प्राप्ति होगी। आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिलेगा। आप भी लोगों पर अपना पूरा और स्नेह लुटाते नजर आएंगे। नौकरीपेशा लोगों के परिश्रम और प्रयास से प्रसन्न होकर अधिकारीगण उन्हें पुरस्कृत कर सकते हैं।

व्यापारी वर्ग के लिए समय अनुकूल है। बाजार में आई तेजी का आप लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे। कारोबार के विस्तार की योजना साकार रूप लेते हुए नजर आएगी। व्यवसाय में पूर्व में किये गये निवेश से खासा लाभ होने की संभावना बनेगी। यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश में हैं या फिर आप नौकरी में बदलाव की कामना रखते हैं तो इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो सकती है।

छात्र वर्ग परीक्षा-प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। यदि आप राजनीति से जुड़े हैं तो आपको कोई बड़ा पद मिल सकता है। नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा। इस पूरे सप्ताह आपके भीतर अपने कंपटीटर से आगे बढ़ने की ललक बरकरार रहेगी। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव को पंचमुखी रुद्राक्ष चढ़ाकर शिव चालीसा का पाठ करें।

ये भी पढ़ें–28 September Ka Rashifal: कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ और धन लाभ के मौके

कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह सोचे हुए कार्यों को पूरा करते समय तमाम तरह की अड़चनें आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपकी सफलता की राह में बाधक बनने का प्रयास करेंगे। सेहत और संबंध दोनों की दृष्टि से यह सप्ताह प्रतिकूल रहने वाला है। ऐसे में आपको अपने खानपान और बात-व्यवहार दोनों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। हालांकि आप अपने हिसाब से चीजों को दुरुस्त करने का भरसक प्रयास करेंगे लेकिन आपको उसमें अपेक्षित सफलता कम ही मिल पाएगी।

व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा कठिनाई भरा रह सकता है। इस दौरान आपको अपेक्षित लाभ एवं सफलता पाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ेंगे। आपको अपनी नीतियों में आमूल-चूल परिवर्तन करने की आवश्यकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको घर-परिवार से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। हालांकि ऐसा करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें।

प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और लव पार्टनर की भावनाएं आहत करने की भूल न करें। कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह मौसमी बीमारी को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। पुराने रोग दोबार से उभरने की भी आशंका बनी रहेगी। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में रुद्राष्टकं का पाठ करें।

ये भी पढ़ें–27 September Ka Rashifal: शुभ योग के कारण इन पांच राशि वालों को होगा अचानक धन लाभ, जानें दैनिक राशिफल

सिंह 
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग समर्थन मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए समय पूरी तरह से शुभ है, प्रयास करने पर अपेक्षित सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह अतिरिक्त आय के नये स्रोत बनेंगे। स्थायी संपत्ति संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त हो सकता है। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना साकार हो सकती है।

भौतिक सुख-सुविधा के साथ-साथ वाहन आदि खरीदने की कामना पूरी हो सकता है। सत्ता-सरकार से जुड़े मामलों में राहत मिलने की संभावना है। इस सप्ताह यदि आप अपने कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से समय पर पूरा करने का प्रयास करते हैं तो आपको अपेक्षा से अधिक सफलता और लाभ की प्राप्ति संभव है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ है।

सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रिय व्यक्ति की विशेष उपलब्धि से मन हर्षित रहेगा। परिजनों एवं मित्रों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा। घर-परिवार के सदस्यों के साथ धार्मिक कार्यों में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने का प्रयास सार्थक साबित हो सकता है। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान सूर्य को जल देकर सूर्याष्टकं का पाठ करें।

ये भी पढ़ें–26 September Ka Rashifal: वृषभ, कर्क और तुला राशि वालों को मिल सकती है कोई अच्छी खबर, जानें दैनिक राशिफल

कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह का पूर्वार्ध सामान्य तो वहीं उत्तरार्ध कुछेक बड़ी परेशानियों का लिए रहने वाला है। जिसमें आर्थिक एवं शारीरिक दोनों तरह की समस्याएं शामिल रहने वाली हैं। कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य और संबंध पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी।

सप्ताह के मध्य में आप किसी पुराने रोग के उभरने अथवा मौसमी बीमारी के चपेट में आने के कारण शारीरिक एवं मानिसक रूप से पीड़ित रह सकते हैं। इस दौरान परिवार के किसी महत्वपूर्ण सदस्य द्वारा आपके लिए गलत व्यवहार भी मन को पीड़ा पहुंचा सकता है।

इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के कामकाज अथवा जिम्मेदारियों में आमूलचूल बदलाव होने की आशंका बनी रहेगी। अनचाहे कार्य की जिम्मेदारी अथवा अनचाही जगह पर तबादले से आपका मन परेशान रहेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर से अपेक्षित सहयोग और समर्थन कम मिल पाएगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।

वित्तीय दृष्टि से इस पूरे सप्ताह आपको सावधानी रखने की आवश्यकता रहेगी। धन के लेनदेन में विशेष सावधानी रखें। लव पार्टनर हो या फिर लाइफ पार्टनर अपने रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना ही बेहतर रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन गणपति को दूर्वा चढ़ाकर संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें।

ये भी पढ़ें–25 September Ka Rashifal: द्विपुष्कर योग बनने से इन पांच राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल

तुला 
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल और फलदायी रहने वाला है। बीते कुछ समय से जो समस्याएं आपकी बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई थीं, इस सप्ताह इष्ट-मित्र की मदद से दूर हो जाएंगीं। सोचे हुए कार्य समय से पूरे होने पर आपके भीतर उत्साह और सक्रियता में वृद्धि होगी। आलस्य और कार्यों को टालने वाली प्रवृत्ति पर नियंत्रण लगेगा और और आप कठिन से कठिन कार्यों को भी पूरे मनोयोग से करते हुए निबटाएंगे।

सप्ताह के मध्य में किसी कार्य विशेष के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आर्थिक मामलों में किसी भी प्रकार की कोई अड़चन नहीं नजर आ रही है। कारोबार में मनचाहा लाभ मिलता रहेगा। व्यवसायियों को अपेक्षित विक्री का लक्ष्य प्राप्त हो जाने पर संतोष का अनुभव होगा। अतिरिक्त आय के नये स्रोत बनेंगे।

इस सप्ताह भौतिक सुख साधनों से जुड़ी चीजों को खरीदने का प्लान बन सकता है। कार्यालय का वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। वरिष्ठ एवं कनिष्ठ लोगों से अपेक्षित सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनकूल है। परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। जीवनसाथी के साथ तीर्थाटन का सौभाग्य प्राप्त होगा। 

उपाय: प्रतिदिन स्फटिक से बने श्रीयंत्र की पूजा एवं श्री महालक्ष्मी अष्टकम् का पाठ करें।

ये भी पढ़ें–24 September Ka Rashifal: मिथुन, कर्क और कन्या राशि वालों को मिलेगा सकारात्मक परिणाम, पढ़ें दैनिक राशिफल

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक है। इस सप्ताह आर्थिक एवं मानसिक परेशानियां न उठानी पढ़ें इसके लिए आपको शुरुआत से चीजों प्रबंधन करके चलना होगा। सप्ताह की शुरुआत में घरेलू मामले आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगे। जिसके चलते आपकी नौकरी अथवा व्यवसाय भी प्रभावित हो सकता है। घरेलू कार्यों में व्यस्तता व्यवसाय के लिए अपेक्षित समय में कमी कर सकती है। कुल मिलाकर करियर-कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है।

कार्यक्षेत्र में कामकाज को लेकर अधिकारी वर्ग के साथ नोक-झोंक हो सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में हालात में कुछ सुधार होंगे लेकिन वो भी न के बराबर रहने वाले हैं। प्रेम संबंध और पारिवारिक सुख की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। आपके प्रेम संबंध को लेकर घर में तनाव बना रह सकता है। प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की योजना में बाधाएं आ सकती हैं।

वृश्चिक राशि के जातक इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें अन्यथा घर की शांति भंग हो सकती हैं। माता की खराब सेहत भी आपकी चिंता का कारण बन सकती है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता के लिए कठिन परिश्रम और प्रयास करने होंगे। 

उपाय: प्रतिदिन संकटमोचक हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें।

ये भी पढ़ें–23 September Ka Rashifal: मेष, कन्या और वृश्चिक राशि वालों को धन दौलत की होगी प्राप्ति, पढ़ें दैनिक राशिफल

धनु 
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन में प्रगति के नये अवसर लेकर आएगा। इस सप्ताह आपको सत्ता और सरकार से जुड़े किसी व्यक्ति विशेष मदद मिलेगी। जिसके जरिए आप अपने अधूरे कार्यों को समय पर पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। शुभचिंतकों और इष्टमित्रों की मदद से राहों की अड़चनें दूर होंगी। कुल मिलाकर आपको इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा।

पूरे सप्ताह आपके भीतर सकारात्मकता बनी रहेगी। तन और मन से स्वस्थ रहने के कारण आप अपने कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम दे पाएंगे। नौकरीपेशा लोग इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपना बेहतर आउटपुट देने में कामयाब होंगे। आपको कार्यक्षेत्र में नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा। उच्चाधिकारियों के साथ घनिष्ठता बढ़ेगी। कामकाजी महिलाओं के लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ रहने वाला हैं।

पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ने से न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार में भी मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यवसाय की दृष्टि से भी यह सप्ताह शुभप्रद रहने वाला है। धन लाभ एवं उसमें वृद्धि के योग बनेंगे। परिजनों से अपेक्षित सुख एवं सहयोग मिलेगा। संतान पक्ष से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने से आप राहत की सांस लेंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें तथा किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं।

ये भी पढ़ें–22 September Ka Rashifal: रविवार को इन पांच राशि वालों को मिल सकता है अचानक फायदा, पढ़ें दैनिक राशिफल

मकर
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य फलदायक हैं। आपके कार्य पहले की तरह समय पर पूरे होते रहेंगे और आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा। यदि किसी योजना विशेष के लिए आप धन जुटाने के लिए प्रयासरत हैं तो आपकी कोशिशें रंग लाएंगी। कुल मिलाकर वित्तीय मामलों में अनुकूलता बनी रहेगी। हालांकि आपको किसी भी योजना में धन निवेश करते समय अथवा भूमि-भवन आदि का क्रय-विक्रय करते समय बहुत सावधानी बरतने की भी आवश्यकता बनी रहेगी।

व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कागजी कार्य समय से निबटाने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप कांट्रैक्ट पर काम करते हैं तो आपके हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट लग सकता है। नौकरीपेशा लोगों को शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है। कार्यक्षेत्र में बेहतर स्थितियां बनेंगी। सीनियर और जूनियर के साथ पनपी गलतफहमियां दूर होंगी।

प्रेम संबंध एवं पारिवारिक मामलों के लिए यह सप्ताह शुभप्रद रहने वाला है। घर-परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। सप्ताह के मध्य में किसी धार्मिक अथवा मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए रिश्ते आएंगे। यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो आपके जीवन में किसी मनचाहे व्यक्ति का प्रवेश हो सकता है। 

उपाय: प्रतिदिन देवों के देव महादेव की पूजा विधि-विधान से करें तथा शिवाष्टकं का पाठ करें।

ये भी पढ़ें–Weekly Horoscope (23 से 29 सितंबर): सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

कुंभ 
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य फलदायक रहने वाला है। सप्ताह के पूर्वार्ध में कामकाज में छोटी-मोटी दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन आप सप्ताह के उत्तरार्ध तक उसका समाधान खोजने में अंतत: कामयाब हो जाएंगे। इस सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई में खूब लगेगा तो वहीं घरेलू महिलाओं का मन धर्म-कर्म से जुड़े कार्यों में रमेगा।

सप्ताह के मध्य में घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं। इस दौरान किसी धार्मिक स्थल की यात्रा के भी योग बनेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय विदेश से जुड़े कार्य करने वालों के लिए शुभ फलदायक है। विदेश में करियर-कारोबार बनाने की दिशा में आ रही दिक्कतें दूर होंगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में सौभाग्य और शुभचिंतकों का सहयोग मिलने के कारण आप कठिन कार्यों को भी अपनी बुद्धि और विवेक के साथ सरलतापूर्वक पूर्ण करने में सफल होंगे। इस दौरान आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाने की दिशा में किये गये प्रयास सफल होंगे।

नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। माता-पिता के साथ सुख-सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम-संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करेंगे। संतान पक्ष की प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का व्यवहार स्नेहपूर्ण बना रहेगा। 

उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं और नित्य श्री सुंदरकांड का पाठ करें।

ये भी पढ़ें–21 September Ka Rashifal: मेष, सिंह और कन्या राशि वालों को करियर में मिलेगी तरक्की, जानें अन्य राशियों का हाल

मीन 
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको सेहत संबंधी कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे में इस दौरान अपनी दिनचर्या और खानपान का ख्याल रखते हुए मौसमी बीमारी से बचें। यात्रा के दौरान अपने सामान और सेहत का विशेष रूप से ख्याल रखें। इस सप्ताह आपको अपने धन का प्रबंधन करके चलना होगा क्योंकि आय के मुकाबले व्यय की अधिकता बनी रहेगी। \

सप्ताह के मध्य में अचानक से आपको घर की मरम्मत आदि जरूरी कार्यों में बड़ी धन राशि खर्च करनी पड़ सकती है। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है। मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने सीनियर के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने अधीनस्थ के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। यदि आप भूमि-भवन या वाहन आदि खरीदने की सोच रहे हैं तो इस संबंध में अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लें।

रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने से बड़ों की सलाह की उपेक्षा न करें तथा छोटों की भावनाओं का आदर करें। इस सप्ताह आपको प्रेम-प्रसंग में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की आवश्कता रहेगी, अन्यथा बनी बात भी बिगड़ सकती है। संतान पक्ष की उन्नति को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा तुलसीपत्र चढ़ाकर करें तथा नारायण कवच का पाठ करें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top