All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

खुद का बिजनेस शुरू करने का मौका, योगी सरकार देगी Interest Free ₹5 लाख तक लोन, जानिए क्या है स्कीम

Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Abhiyan: पहले चरण में 5 लाख रुपये तक, दूसरे चरण में 10 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त लोन (Interest Free Loan) मिलेगा.

Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Abhiyan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने युवा उद्यमियों के लिए एक नई स्कीम की जानकारी दी है, जिसके तहत युवाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से बिना ब्याज (Interest Free) के लोन उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें:– UP News: सीएम योगी आज गोरखपुर में करेंगे पेप्सिको की गीडा इकाई का उद्घाटन, मिलेगा रोजगार का अवसर

कितना मिलेगा इंटरेस्ट फ्री लोन

सीएम योगी ने कहा, सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी (Mukhyamantri Yuva Udyami) के रूप में एक नई स्कीम लाने जा रही है. नई स्कीम के तहत आज के परिपेक्ष्य में अगर कोई युवा अपना उद्यम स्थापित करना चाहता है, तो हम उसे बिना ब्याज के लोन उपलब्ध कराएंगे. यानी बिना ब्याज के वह लोन ले सकता है.

पहले चरण में 5 लाख तक, दूसरे चरण में 10 लाख तक हम उसको ब्याज मुक्त लोन (Interest Free Loan) उपलब्ध करवाने में मदद करेंगे. और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ की योजना प्रभावी होने के बाद लाखों युवाओं के रोजगार की सृजन की संभावना आगे बढ़ी है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की शिल्पकला और उद्यमिता प्रदेश के छोटे छोटे कस्बों और शहरों में फैली है. उत्तर प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) कार्यक्रम का उद्देश्य है कि इन विशिष्ट शिल्प कलाओं और उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाए.

ये भी पढ़ें:– Agra Hyderabad Flight: अब आगरा से हैदराबाद मात्र दो घंटे में पहुंचें, ताजनगरी से पहली सीधी उड़ान भरेगी फ्लाइट

UP का ODOP मचा रहा धूम

सीएम योगी ने आगे कहा, आज उत्तर प्रदेश का ओडीओपी (ODOP) दुनिया के अंदर धूम मचा रहा है. देश के अंदर वह एक ब्रॉन्ड वन चुका है. हम सबको इसके साथ जुड़ना होगा और मुझे पूरा विश्वास है कि वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) जैसे प्लांट यहां पर व्यवसाय के साथ साथ यहां के युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए भी कार्य करेंगे. इस दिशा में स्किल डेवलपमेंट का एक सेंटर भारत सरकार के साथ मिलकर काम करेगा. 

ये भी पढ़ें:– नवरात्रि पर विंध्याचल धाम जाने वाले यात्रियों के लिए खास इंतजाम, चलाई जाएंगी अतिरिक्त बसें; हर घंटे मिलेगी सुविधा

हम यहां के संस्थान को इसके साथ जोड़कर युवाओं का प्रशिक्षण करवाएंगे. उन्हें इंटर्नशिप के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे तो बड़े पैमाने पर आपको स्किल मैनपॉवर यहीं गोरखपुर में और पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्राप्त होती हुई दिखाई देगी. सीएम योगी ने कहा कि इसके साथ ही निवेश को रोजगार के साथ जोड़ना का लक्ष्य प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top