All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Ashneer Grover ने BharatPe के साथ अपना झगड़ा सुलझाया, जानिए क्या हुई है दोनों में Deal

फिनटेक (Fintech) कंपनी भारतपे (BharatPe) और उसके पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के बीच 88.67 करोड़ रुपये के फंड की हेराफेरी के मामले में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद समझौता हो गया है.

ये भी पढ़ें:- फ्लैट बुक कराते समय ही देना पड़ेगा स्‍टांप शुल्‍क, नए नियम से होगा घर खरीदारों को फायदा, पजेशन पर नहीं रुकेगी रजिस्‍ट्री

फिनटेक (Fintech) कंपनी भारतपे (BharatPe) और उसके पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के बीच 88.67 करोड़ रुपये के फंड की हेराफेरी के मामले में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद समझौता हो गया है. कंपनी की ओर से सोमवार को जारी किए गए बयान में यह जानकारी मिली. आईएएनएस को दिए बयान में कंपनी ने कहा कि समझौते के मुताबिक अब ग्रोवर किसी भी तरह से कंपनी से जुड़े नहीं है और न ही उनके पास कंपनी की कोई शेयरहोल्डिंग होगी.

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि ग्रोवर के कुछ शेयर कंपनी के लाभ के लिए रेजिलिएंट ग्रोथ ट्रस्ट को हस्तांतरित किए जाएंगे और उनके शेष शेयरों का प्रबंधन उनके पारिवारिक ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा. भारतपे ने आगे कहा कि दोनों पक्षों ने दायर मामलों को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने आगे कहा, “हम ग्रोवर के अच्छे होने की कामना करते हैं. भारतपे मुनाफे के साथ ग्रोथ को जारी रखते हुए मर्चेंट्स और ग्राहकों को इंडस्ट्री के अग्रणी सॉल्यूशंस पेश करता रहेगा.”

ये भी पढ़ें:- तिरुपति लड्डू विवाद, कोलकाता डॉक्टर मर्डर, बुलडोजर एक्शन… सुप्रीम कोर्ट में तो आज बहुत कुछ होने वाला है, आप भी देख लें जरा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ग्रोवर ने पोस्ट किया, “वह भारतपे के साथ एक समझौते पर पहुंच गए हैं.” आगे कहा कि मैं भारतपे के बोर्ड और मैनेजमेंट में पूरा भरोसा रखता हूं, वे कंपनी को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए कार्य कर रहे हैं.” ग्रोवर ने आगे लिखा “मैं भारतपे के साथ अब किसी भी प्रकार से जुड़ नहीं रहूंगा. इसमें शेयरहोल्डिंग भी शामिल है. मेरे बाकी के शेयर फैमिली ट्रस्ट द्वारा मैनेज किए जाएंगे. दोनों पार्टियों ने केस को आगे न बढ़ाने का निर्णय लिया है. मुझे विश्वास है कि भारतपे के सभी पक्षों को इसका लाभ होगा.”

ये भी पढ़ें:- अक्टूबर-नवंबर में आधा दर्जन से अधिक कंपनियों का आने जा रहा है IPO, 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की कर रही हैं तैयारी

अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को 88.67 करोड़ रुपये फंड की हेराफेरी करने के मामले में भारतपे से निकाल दिया गया था. इसके बाद कंपनी ने पैसों की वापसी के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था. पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) की ओर से इस मामले में दीपक गुप्ता को गिरफ्तार किया था, जो कि ग्रोवर के परिवार से ही था. इससे पहले एक अन्य आरोपी अमित बंसल को भी ईओडब्ल्यू की ओर से गिरफ्तार किया गया था.

(IANS से इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top