All for Joomla All for Webmasters
टेक

वाह! अब वॉट्सऐप पर भी देख सकते हैं रील, मेटा AI के जरिये बनेगा काम

वॉट्सऐप पर रील देखने के लिए मेटा एआई में सिर्फ एक प्रॉम्प्ट दर्ज करना होता है। जिस भी इंफ्लूएंसर की आप रील देखना चाहते हैं उसके लिए आपको कुछ इस तरह Show me jagran hitech reels लिखना होता है। इतना करने के बाद आपके सामने संबधित रील्स आ जाती हैं। जब रील पर क्लिक करेंगे तो आपको इंस्टाग्राम पर ही भेज दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:– Best FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, कमाई का अच्छा मौका

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल फोटो-वीडियो शेयरिंग और टेक्स्ट करने के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं अब आप वॉट्सऐप पर इंस्टाग्राम की तरह रील भी देख सकते हैं। आपको जानकर यकीन नहीं होगा, लेकिन ऐसा मेटा AI के जरिये किया जा सकता है। आपके वॉट्सऐप पर दिखने वाला नील सर्कल इसको काम को बखूबी करता है। बस इसके लिए आपको एक छोटा-सा तरीका फॉलो करना होता है।

वॉट्सऐप पर कैसे देखें रील

ये भी पढ़ें– 30 सितंबर को क्या हैं पेट्रोल और डीजल के भाव; आम लोगों को मिल गई बड़ी राहत? जानें ताजा अपडेट

वॉट्सऐप रील देखने के लिए आपको ज्याजा तामझाम नहीं करना है। सिर्फ आपको मेटा एआई में एक छोटा सा प्रॉम्प्ट दर्ज करना है। जैसे मुझे जागरण हाईटेक की रील देखनी है तो मैं लिखूंगा- Show me jagran hitech reels, इतना लिखते ही आपके सामने जागरण हाईटेक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद रील दिखने लग जाएंगी।

ये भी पढ़ें– अडानी ग्रुप की एक और लंबी छलांग… खाते में आई नई कंपनी; इतने करोड़ में डील फाइनल

फेवरेट इंफ्लूएंसर की रील भी देखें 

अगर आप रील पर क्लिक करेंगे तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर भेज दिया जाएगा। मतलब रील तो आप इंस्टाग्राम पर ही देखेंगे लेकिन तरीका थोड़ा अलग होगा। यहां आप अपने फेवरेट इंफ्लूएंसर की रील भी देख सकते हैं। उसके लिए भी यही तरीका फॉलो करना है।

ये भी पढ़ें– Festive Season Sale के पहले दिन Meesho पर हुए दोगुने ऑर्डर, जानिए कितने लोगों ने की खरीदारी

बड़े काम का नीला गोला

ये भी पढ़ें:- Stock Market Holidays in October 2024: अक्टूबर में एक दिन बंद रहेगा बाजार, NSE, BSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग

मेटा एआई बड़े काम है। यह नीला गोला आपकी बहुत सारी उलझनों को चुटकियों में सॉल्व कर सकता है। सिर्फ एक प्रॉम्प्ट के आधार पर इमेज बनाकर दे सकते हैं। टेक्स्ट को समराइज कर सकता है। आप इसके इस्तेमाल से वॉट्सऐप चैटिंग को मजेदार बना सकते हैं। मेटा एआई को इस्तेमाल करना भी बड़ा आसान है। इसके लिए बस प्रॉम्प्ट दर्ज करना है और कुछ ही पल में हमारे सामने जवाब आ जाता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top