स्टॉक ब्रोकर केतन पारेख और एक महिला के खिलाफ मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने केस दर्ज किया है। इन पर अंधेरी के रहने वाले एक शेयर बाजार निवेशक से 2.17 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। वर्सोवा पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।
ये भी पढ़ें:- अक्टूबर-नवंबर में आधा दर्जन से अधिक कंपनियों का आने जा रहा है IPO, 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की कर रही हैं तैयारी
- वर्सोवा पुलिस ने केतन के खिलाफ दर्ज किया केस।
- 36 वर्षीय महिला का भी एफआईआर में है नाम।
- पुलिस ने अभी तक किसी को नहीं किया गिरफ्तार।
एएनआई, मुंबई। स्टॉक ब्रोकर केतन पारेख और एक महिला के खिलाफ मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने केस दर्ज किया है। इन पर अंधेरी के रहने वाले एक शेयर बाजार निवेशक से 2.17 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
वर्सोवा पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।
ये भी पढ़ें:- Video : स्टेज पर लड़खड़ाए मल्लिकार्जुन खड़गे, भाषण देते हुए अचानक बिगड़ी तबीयत; गिरने से ठीक पहले…
यह है पूरा मामला
एफआईआर के मुताबिक अंधेरी पश्चिम में रहने वाले शेयर बाजार निवेशक की महिला से पहली मुलाकात 2015 में हुई थी। इसके बाद 2020 में बांद्रा स्थित एक फाइव स्टार होटल में उसने केतन पारेख से परिचय करवाया। महिला ने पारेख को तीन कंपनियों का स्टॉक ऑपरेटर बताया। इसके बाद महिला ने 2021 में अच्छे लाभ का लालच दिया और शिकायतकर्ता को पारेख के माध्यम से निवेश करने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें:- तिरुपति लड्डू विवाद, कोलकाता डॉक्टर मर्डर, बुलडोजर एक्शन… सुप्रीम कोर्ट में तो आज बहुत कुछ होने वाला है, आप भी देख लें जरा
2021 में शिकायतकर्ता ने ‘सीकोस्ट’ कंपनी में निवेश की खातिर 55 लाख रुपये की रकम दी। इसके बाद बैंक खाते में 71.85 लाख रुपये की रकम जमा करवाई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि महिला ने इस रकम से रेंज रोवर खरीदी।