All for Joomla All for Webmasters
समाचार

COD पर मंगवाया iPhone, डिलीवरी ब्वॉय ने मांगे पैसे तो दी ऐसी सजा; सुनकर रूह कांप जाएगी

COD

Lucknow News: डिलिवरी एजेंट का शव अब तक बरामद नहीं हुआ है. SDRF की एक टीम इंदिरा नहर में शव की तलाश कर रही है.

ऑनलाइन डिलिवरी में फ्रॉड का मामला तो आपने बहुत सुना होगा. आज एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख्स ने 1.5 लाख रुपये का iPhone कैश ऑन डिलिवरी (COD) पर मंगवाया. जब पैसे देने की बारी आई तो उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर डिलिवरी एजेंट की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि 30 साल के डिलीवरी ब्वॉय की गुमशुदगी रिपोर्ट आने के बाद जब उसके कॉल डिटेल्स खंगाले गए तब हत्या का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें:-Weather Update: मॉनसून की विदाई, सुबह-सुबह होने लगा ठंड का अहसास; अक्टूबर के पहले दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Flipcart से ऑर्डर किया था iPhone

उन्होंने कहा कि डिलिवरी एजेंट का शव इंदिरा नहर में फेंक दिया गया, जिसे खोजने के लिए SDRF की एक टीम बुलाई गई है. पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह ने कहा कि चिनहट के गजानन ने Flipcart से लगभग 1.5 लाख का आईफोन ऑर्डर किया था और COD विकल्प चुना था. उन्होंने कहा, ’23 सितंबर को निशातगंज निवासी भरत साहू फोन देने उसके घर गया था, जहां गजानन और उसके साथी ने भरत की हत्या कर दी. भरत की गला घोंटकर हत्या करने के बाद दोनों ने उसके शव को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया.’

परिवार ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस ने बताया कि भरत साहू के घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने 25 सितंबर को चिनहट थाने में इस संबंध में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़ित के लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच करते हुए गजानन का नंबर ढूंढ निकाला और सोमवार को उसके दोस्त आकाश को हिरासत में ले लिया. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आकाश ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस को अभी तक शव नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि SDRF की एक टीम शव की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें:- फ्लैट बुक कराते समय ही देना पड़ेगा स्‍टांप शुल्‍क, नए नियम से होगा घर खरीदारों को फायदा, पजेशन पर नहीं रुकेगी रजिस्‍ट्री

पहला नहीं है मामला

यह पहली बार नहीं है जब डिलीवरी एजेंट को निशाना बनाया गया है. इससे पहले साल 2021 में बेंगलुरु में एक फुड डिलिवरी एजेंट की लूट की कोशिश में हत्या कर दी गई थी. वहीं, साल 2022 में नोएडा में एक डिलीवरी एजेंट को पेमेंट विवाद के बाद ग्राहकों ने चाकू घोंपकर मार डाला था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top