All for Joomla All for Webmasters
वायरल

बेंगलुरू का ये Ad बिलबोर्ड क्यों हो रहा है इतना वायरल? Video देख आपका भी घूम जाएगा दिमाग, क्रिएटिविटी नेक्स्ट लेवल

Bengaluru 3D Billboard : कई यूजर्स यातायात सुरक्षा को लेकर चिंता और आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि ऐसे बिलबोर्ड से किसी भी गाड़ी चलाने वाले का ध्यान भटक सकता है.

ये भी पढ़ें– Viral Video: ये है असली वंडरवुमन ! साड़ी पहनकर 140 kg वजन उठाती महिला का वीडियो वायरल, देखकर दंग रह गए यूजर्स

Bengaluru 3D Billboard : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और टीवी पर आपने विज्ञापन के कई क्रिएटिव ऐड देखे होंगे, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर सड़क किनारे लगा एक 3D बिलबोर्ड खूब वायरल हो रहा है. इसके वायरल होने की वजह आप वीडियो देखकर खुद ही समझ जाएंगे. पहली नजर में नॉर्मल बिलबोर्ड जैसा नजर आने वाले इस विज्ञापन बोर्ड में नेक्स्ट लेवल की क्रिएटिविटी की गई है, जिसे देखकर आपका भी सिर घूम जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि 3डी ऐड बिलबोर्ड एक कॉफी और चाय रेस्टोरेंट के विज्ञापन का है, जिसमें एक शख्स अपने हाथ में चाय और ग्लास लिए दिखाई दे रहा है. देखते ही देखते शख्स ग्लास में चाय डालने भी लग जाता है.

ये भी पढ़ें:Bhalu Ka Video: भालू से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया शख्स, मगर उसने वहां से भी खींच लिया | देखें वीडियो

बिलबोर्ड देखकर चकराया दिमाग

किसी टीवी स्क्रीन पर चल रहे विज्ञापन की तरह नजर आने वाला ये बिलबोर्ड अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कई लोग इसी AI का कमाल बता रहे हैं तो कुछ यूजर्स ने इसे फेक वीडियो बताया. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यातायात सुरक्षा को लेकर चिंता और आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि ऐसे बिलबोर्ड से किसी भी गाड़ी चलाने वाले का ध्यान भटक सकता है. इस बिलबोर्ड पर बैंगलोर थिंडीज रेस्तरां सीरीज का ऐड लगा हुआ है, जिसमें एक शख्स को चाय या कॉफी ग्लास में डालकर पब्लिक से सामने पेश करते हुए दिखाया गया है.

कंपनी ने क्या कहा?

ये भी पढ़ें– Billi Ka Video: अपने बच्चे के लिए 4 कुत्तों से भिड़ गई बहादुर बिल्ली, यूजर बोले- जानवरों की John Wick | देखें वीडियो

3D बिलबोर्ड को देखकर लगता है कि रेस्तरां के कर्मचारी का शरीर विज्ञापन से बाहर आ रहा है. कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘एक दिन में 3 नए आउटलेट्स, कुछ अच्छे पोडी मसाला और फिल्टर कॉफी के लिए इससे अच्छी कोई और जगह नहीं हो सकती.’ एक्स पर वीडियो साझा करते हुए एक यूजर ने इसे ‘पीक बेंगलुरु मोमेंट’ का नाम दिया. ये वर्ड अक्सर शहर में असामान्य घटनाओं के लिए यूज किया जाता है. पोस्ट में लिखा है, ‘आसमान से गर्म कॉफी की चुस्की, बेंगलुरु में विज्ञापन का नेक्स्ट लेवल!’ इस वीडियो को कई हजार व्यूज मिले हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top