All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

1 लाख लगाकर कमा लिए 3.90 करोड़, छुपा रुस्तम है ये शेयर, कंपनी बनाती है वो प्रोडक्ट जिसकी भविष्य में खूब मांग

Stock Market

मर्क्युरी ईवी टेक अलग-अलग तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल व इस क्षेत्र से जुड़े अन्य प्रोडक्ट बनाती है. इसके शेयरों ने इस सितंबर में 83 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. हालांकि, यह शेयर बहुत चर्चा में नहीं रहता है.

नई दिल्ली. ईवी सेक्टर में काम करने वाली एक छोटी कंपनी, मर्क्युरी ईवी-टेक, के शेयरों में फिर से जोरदार उछाल देखने को मिला है. मंगलवार को लगातार पांचवें दिन कंपनी के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लगा. पिछले एक हफ्ते में मर्क्युरी ईवी-टेक के शेयर की कीमत 25% से ज्यादा बढ़ चुकी है.

ये भी पढ़ें:- Stocks in News : आज Airtel, NTPC, Tata Power, IRCTC सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

सितंबर में कंपनी के शेयरों में 83% और एक साल में 168% की बढ़त देखी गई है. पिछले पांच सालों में यह बढ़त 38,900% तक पहुंच चुकी है, जो निवेशकों के लिए काफी आश्चर्यजनक बात है. अगर इस दौरान किसी ने इस कंपनी में 1 लाख रुपये का भी निवेश किया होगा तो उसका निवेश बढ़कर 3,89,00000 रुपये हो गया होता. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर 132.60 रुपये पर बंद हुए.

कंपनी के शेयरों में आई तेजी का मुख्य कारण कंपनी द्वारा एक महत्वपूर्ण अधिग्रहण की घोषणा को माना जा रहा है. हाल ही में, कंपनी ने इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन निर्माता Haitek Automotive Private Limited में 70% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया. कंपनी ने यह अधिग्रहण 35 लाख रुपये में किया है. इससे कंपनी की स्थिति पश्चिम बंगाल में मजबूत होगी. जहां थ्री व्हीलर वाहनों की मांग बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें:-छोटे IPO पर बड़ा मुनाफा, बाजार में एक और कंपनी ने ली एंट्री; हर शेयर पर हुआ 25% का मुनाफा

कंपनी का यह अधिग्रहण अगले 90 दिनों में पूरा होने की संभावना है, जिससे उसे टेक्नोलॉजी शेयरिंग और लागत में कमी जैसे फायदों का लाभ मिल सकता है. इसके साथ ही मर्क्युरी ईवी-टेक ने अपने बोर्ड में कुछ नई नियुक्तियों की भी घोषणा की है, जो इसके विस्तार की योजनाओं की पुष्टि करती हैं. कंपनी की इस रणनीतिक चाल से ईवी सेक्टर में इसकी स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है.

क्या है करती है कंपनी?
मर्क्युरी ईवी-टेक लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादों का निर्माण और व्यापार करती है. कंपनी के उत्पादों में शामिल हैं: इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बसें, इलेक्ट्रिक विंटेज कारें और इलेक्ट्रिक गोल्फ कार.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top