All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

नवरात्रि पर माता के भक्तों के लिए गुड न्यूज, मुंबई मेट्रो हर दिन चलाएगी 12 एक्स्ट्रा ट्रेनें, चेक कर लें पूरा शेड्यूल

metro_train

Navratri 2024 Special Metro Train Service: माता के भक्तों के लिए मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) ने 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच चलने वावे नवरात्रि के उत्सव के लिए हर दिन 12 एक्स्ट्रा मेट्रो ट्रेन की सर्विस का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें:- COD पर मंगवाया iPhone, डिलीवरी ब्वॉय ने मांगे पैसे तो दी ऐसी सजा; सुनकर रूह कांप जाएगी

Navratri 2024 Special Metro Train Service: 3 अक्टूबर से मां दुर्गा की उपासना का त्योहार नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. ऐसे में होने वाले आयोजनों में शामिल माता के भक्तों की सुविधा को देखते हुए मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) ने 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच मेट्रो ट्रेनों की सेवाओं के विस्तार करने का ऐलान किया है. इस दौरान हर दिन 15 मिनट के अंतराल के साथ 12 एक्स्ट्रा सर्विस को चलाया जाएगा. इस सुविधा के जरिए आधी रात में होने वाले उत्सवों में शामिल लोगों को वापसी के लिए सुविधाजनक और किफायती साधन मिलेगी. ये फैसला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश के बाद आया है. 

ये भी पढ़ें:- Gandhi Jayanti 2024 Wishes: दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल…, इन खास संदेशों के साथ सभी को ‘गांधी जयंती’ की दें शुभकामनाएं

हर रोज 12 एक्स्ट्रा सर्विस का ऐलान

महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) के द्वारा जारी एक रिलीज के मुताबिक, 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच मौजूदा 282 डेली सर्विस की ट्रेनें चलाई जाएंगी. 

इसके साथ प्रतिदिन नवरात्रि के लिए 12 अतिरिक्त सर्विस चलाई जाएंगी, जिसका मतलब है कि डेली कुल 294 ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये अतिरिक्त ट्रेनों की योजना अंधेरी पश्चिम से गुंडावली और गुंडावली से अंधेरी पश्चिम तक रात 11 बजे के बाद बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:- लद्दाख से पैदल दिल्ली आ रहे थे सोनम वांगचुक, पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से हिरासत में लिया; जानें क्या है मामला

हर 15 मिनट के अंतराल में चलेगी मेट्रो

मुंबई मेट्रो ने बताया, “नवरात्रि समारोह में भाग लेने वाले देर रात के यात्रियों की सुविधा के लिए, 7 अक्टूबर और 11 अक्टूबर, 2024 के बीच अतिरिक्त मेट्रो सेवाएं प्रदान की जाएंगी. इन तिथियों के दौरान, 15 मिनट के अंतराल पर प्रतिदिन 12 अतिरिक्त यात्राएं संचालित की जाएंगी. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आधी रात के उत्सव में भाग लेने वाले नागरिक सुविधाजनक और आर्थिक रूप से यात्रा कर सकें.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top