All for Joomla All for Webmasters
वित्त

3 अक्टूबर को कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ सकता है बड़ा फैसला- महंगाई भत्ते का होगा ऐलान?

Central government employees DA Hike: सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की जा सकती है. इससे मौजूदा DA 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा. यह बढ़ोतरी जुलाई 2024 से लागू होगी, और कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर के बीच के 3 महीने का एरियर भी दिया जाएगा.

DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जल्द ही बड़ी खबर आ सकती है. सूत्रों के मुताबिक, 3 अक्टूबर 2024 को एक स्पेशल कैबिनेट मीटिंग (Cabinet meeting) होने जा रही है, जिसमें महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस फैसले का इंतजार लाखों सरकारी कर्मचारी कर रहे हैं, जिन्हें बढ़ती महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें–  ICICI Bank ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी की संभावना

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की जा सकती है. इससे मौजूदा DA 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा. यह बढ़ोतरी जुलाई 2024 से लागू होगी, और कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर के बीच के 3 महीने का एरियर भी दिया जाएगा. अगर DA में बढ़ोतरी का ऐलान किया जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों को नया DA मिलने के साथ-साथ पिछले 3 महीने का एरियर भी मिलेगा. महंगाई भत्ता कर्मचारियों की आय को मुद्रास्फीति से निपटने में मदद करता है और बढ़ती महंगाई के बीच वित्तीय राहत प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें–  PPF-SSY New Rules: आज से बदल गए पीपीएफ और सुकन्‍या समृद्धि योजना के नियम, जानिए आप पर क्‍या होगा असर

सैलरी पर असर

अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की मासिक सैलरी ₹50,000 है तो 3% की बढ़ोतरी से उसे हर महीने ₹1,500 की अतिरिक्त राशि मिलेगी. जुलाई से सितंबर के एरियर के तौर पर यह रकम ₹4,500 तक हो सकती है, जो अगले महीने की सैलरी के साथ दी जाएगी.

पिछली DA बढ़ोतरी

इससे पहले जनवरी 2024 में DA में 4% की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे DA 50% हो गया था. DA साल में दो बार रिवाइज होता है, यह दूसरी बढ़ोतरी कर्मचारियों को महंगाई से निपटने में और ज्यादा मदद देगी.

ये भी पढ़ें–  बुढ़ापे पर रेगुलर इनकम का इंतजाम कराएगी ये स्‍कीम, मात्र 210 रुपए महीने लगाकर पाएं ₹5000 पेंशन

क्यों महत्वपूर्ण है बैठक?

3 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अहम है क्योंकि इसमें DA बढ़ोतरी को अंतिम रूप दिया जाएगा और एरियर के भुगतान की प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी. त्योहारों के मौसम से पहले यह घोषणा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत बन सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top