All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Today Weather: आने वाला है तूफान… खूब बरसेगा आसमान, दिल्ली होगी पानी-पानी, 6 राज्यों में बारिश का तांडव! बंगाल की खाड़ी में हलचल

rain

Today Weather: मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी (BoB) में एक नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसके अगले 24 घंटों में और भी मजबूत होने की संभावना है. इसका असर 5 से 10 अक्टूबर के बीच देश के पूर्वी और मध्य हिस्सों पर रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- Gandhi Jayanti 2024 Wishes: दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल…, इन खास संदेशों के साथ सभी को ‘गांधी जयंती’ की दें शुभकामनाएं

नई दिल्ली. भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईएमडी) ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर को 2024 का मानसून समाप्त हो गया है. हालांकि, कई राज्यों में उसके वापसी का दौर जारी है. जिसके वजह से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को उत्तर-पूर्वी भारत और प्रायद्वीपीय भारत में अभी मूसलाधार बारिश की संभावना रहेगी. वहीं, बिहार और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी (BoB) में एक नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसके अगले 24 घंटों में और भी मजबूत होने की संभावना है. इसका असर 5 से 10 अक्टूबर के बीच देश के पूर्वी और मध्य हिस्सों पर रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- लद्दाख से पैदल दिल्ली आ रहे थे सोनम वांगचुक, पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से हिरासत में लिया; जानें क्या है मामला

स्काईमेट वेदर के अनुसार, इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर मानसूनी गतिविधियों पर नहीं पड़ने वाली. उत्तर और मध्य भारत से मानसून अगले 7 दिनों के भीतर वापस आ जाएगा, जिससे यह प्रणाली देश के अंदरूनी हिस्सों तक नहीं पहुंच पाएगी. यह मौसम प्रणाली इन क्षेत्रों में बनी रहेगी और अंत में उत्तर-पूर्व की ओर मुड़कर बांग्लादेश और पूर्वोत्तर भारत को प्रभावित करेगी.

Today Weather, Cyclone in Bay Of Bengal, Today Weather News, Today Weather Latest Update, Today Weather Update, Bihar Rain news, IMD Rain Update, IMD Weather, Uttar Pradesh Rain News, , बारिश लेटेस्ट न्यूज, आज बारिश कहां होगी, दिल्ली बारिश, दिल्ली-एनसीआर बारिश, दिल्ली बारिश लेटेस्ट न्यूज, आज का मौसम, बिहार में बारिश, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश

जमीन पर दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के अलावा बंगाल की खाड़ी में भी हो रही है हलचल.

ये भी पढ़ें:- COD पर मंगवाया iPhone, डिलीवरी ब्वॉय ने मांगे पैसे तो दी ऐसी सजा; सुनकर रूह कांप जाएगी

मौसम विभाग ने बुधवार को ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि भारत में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन अभी भी बना रहे हैं. एक तमिलनाडु के कैपकोमोरिन के पास और दूसरा असम के नॉर्थ ईस्ट संभाग के पास. असम में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से वजह से बुधवार को नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. वहीं, तमिलनाडु में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आंतरिक कर्नाटक केरल और तमिलनाडु में मुसराधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 5 दिनों तक और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा होने की संभावना है.

कोई बुधवार को असम मेघालय संभाग के बारपेटा संभाग में 190 मिलीमीटर, असम के ढेकियाजूली में 180 मिलीमीटर और अप हिमालय पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम में 100 मिलीमीटर बारिश हुई. हालांकि, उत्तर प्रदेश बिहार और आसपास के राज्यों में भी अभी लौटते मानसून का बारिश जारी है. कुछ हिस्सों में गरज तड़प के साथ बारिश हो रही है. आपको बताते चले कि इस साल मानसून में औसत से लगभग 7.6% अधिक बारिश हुई. आईएमडी ने बताया कि राजस्थान गुजरात पश्चिम मध्य प्रदेश महाराष्ट्र तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक बारिश हुई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top