Motorola का सबसे नया G सीरीज स्मार्टफोन Moto G75 5G लॉन्च हो गया है। स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 3 चिपसेट से लैस यह फोन चुनिंदा देशों में पहले चरण में उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें:- Infinix लाया सबसे सस्ता Flip Smartphone, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेगा तगड़ा कैमरा; जानिए कीमत
मिलिट्री ग्रेड सिक्योरिटी के दावे के साथ Moto G75 5G लॉन्च हो गया है। स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 3 चिपसेट के साथ, 8GB रैम वेरिएंट को फिलहाल पेश किया गया है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत यूरोप में 299 यूरो (करीब 27,000 रुपये) है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। तीन रंगों में आने वाला यह फोन यूरोप के अलावा लैटिन अमेरिका और चुनिंदा एशिया-प्रशांत देशों में भी उपलब्ध होगा। भारत में फोन कब तक आएगा, यह साफ नहीं है।
ये भी पढ़ें:- OPPO लाया सबसे धांसू AI Smartphone, डिजाइन देखकर कहेंगे- OMG! कितना Beautiful है…
डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है Moto G75 5G स्मार्टफोन। एंड्रॉइड 14 प्लेटफॉर्म पर आने वाले इस फोन में 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है। स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। Moto G75 5G में 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA 600 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन और IP68 रेटिंग के साथ आने वाला यह फोन धूल-मिट्टी और पानी में भी सुरक्षा प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें:- चीनी फोन्स की बैंड बजाने आ रहा देसी 5G Smartphone, मिलेगा iPhone जैसा खास बटन; झूम उठेंगे आप
5G के अलावा फोन में ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एलटीईपीपी, ग्लोनास गैलीलियो, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाईफाई 802.11 जैसे अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं। एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, फ्लिकर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर समेत कई सारे सेंसर और साउंड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी Moto G75 स्मार्टफोन में दिया गया है। 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 30 वॉट्स वायर्ड फास्ट चार्जर और 15 वॉट्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन 25 मिनट में ही 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।