All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

Jharkhand News: साहिबगंज में फरक्का- ललमटिया एनटीपीसी लाइन को उड़ाया; हो सकता था बड़ा रेल हादसा

Sahibganj News मंगलवार की रात अपराधियों ने बरहेट थाना क्षेत्र में फरक्का-ललमटिया एनटीपीसी रेल लाइन को उड़ा दिया। इससे कोयले की ढुलाई ठप हो गई। रेलवे ट्रैक का 470 सेंटीमीटर हिस्सा नष्ट हुआ। पुलिस और एनटीपीसी अधिकारी घटनास्थल पर जांच में जुट हैं। यह रेल लाइन ललमटिया कोयला खदान से एनटीपीसी फरक्का को कोयला आपूर्ति के लिए उपयोग होती है।

ये भी पढ़ें:-  RBI की बैठक से पहले मौद्रिक नीति समिति में बदलाव, 3 नए सदस्य हुए नियुक्त

संवाद सहयोगी, बरहेट (साहिबगंज)। अपराधियों ने मंगलवार की रात साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा घुटू टोला के पास फरक्का- ललमटिया एनटीपीसी लाइन को उड़ा दिया। इससे इस लाइन पर कोयले की ढुलाई ठप हो गई है। इस रेललाइन से ललमटिया कोयला खदान से एनटीपीसी फरक्का को कोयले की आपूर्ति की जाती है। इस लाइन पर केवल मालगाड़ी ही चलती है।

ये भी पढ़ें:- Gandhi Jayanti 2024 Wishes: दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल…, इन खास संदेशों के साथ सभी को ‘गांधी जयंती’ की दें शुभकामनाएं

रात लगभग 12 बजे रांगा घुटूटोला के पास अपराधियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि रेलवे ट्रैक का टुकड़ा दुर्घटनास्थल से काफी दूर जाकर गिरा। इस घटना में रेललाइन में 470 सेंटीमीटर का गैप हो गया। एनटीपीसी फरक्का के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top