PNB-Yes Bank: पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में लोन डिस्ट्रीब्यूशन 13 प्रतिशत बढ़कर 10.64 लाख करोड़ रुपये हो गया। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। 30 सितंबर, 2023 के अंत तक बैंक का कुल एडवांस 9.41 लाख करोड़ रुपये था। बैंक ने बताया कि कुल जमा राशि 11.41 प्रतिशत बढ़कर 14.59 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही के अंत में यह 13.09 लाख करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें:- FD Interest Rates: एफडी ब्याज दरों में बड़ा बदलाव, अब निवेशकों को मिलेगा 8% से अधिक रिटर्न
बैंक का कुल कारोबार
बैंक का कुल कारोबार 30 सितंबर 2023 के अंत के 22.51 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़कर 25.23 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, प्राइवेट सेक्टर के कर्जदाता यस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसका लोन डिस्ट्रीब्यूशन सितंबर तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में यह 2.09 लाख करोड़ रुपये था।
ये भी पढ़ें:- High Return in SCSS : बैंक की बजाय यहां जमा करें रिटायरमेंट फंड, 5 साल में मिल जाएगा 12 लाख ब्याज, जमा पूंजी भी रहेगी सेफ
यस बैंक की जमा राशि
समीक्षाधीन अवधि में यस बैंक की जमा राशि 18 प्रतिशत बढ़कर 2.77 लाख करोड़ रुपये हो गई। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के अंत में बैंक का तरलता कवरेज अनुपात 131.9 प्रतिशत रहा।
ये भी पढ़ें:- Indian Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! खास FD में बढ़ाया निवेश का समय
कितने पर है शेयर
आज शेयर बाजार में आई गिरावट के बीच यस बैंक का शेयर गिरा है। इसका शेयर कारोबार के आखिर मिनटों में 0.58 रु या 2.59 फीसदी की कमजोरी के साथ 21.84 रु पर है। वहीं PNB का शेयर 0.35 रु या 0.33 फीसदी कमजोर होकर 104.80 रु पर है। (इनपुट – भाषा)