Carnival MPV को पहले भारत में साल 2020 में लॉन्च किया था. अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है. इसके अलावा EV9 को भी आज लॉन्च कर दिया गया है.
फेस्टिव सीजन से पहले Kia India अपने 2 नए प्रोडक्ट के साथ तैयार है. 3 अक्टूबर 2024 को Kia India अपनी 2 नई कार को पेश कर दिया है. Kia Carnival Limousine को 63,90,000 की शुरुआती कीमत और Kia EV9 को 1,29,90,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. फेस्टिव सीजन में दोनों ही कार की बिक्री शुरू हो जाएगी. ये दोनों कार पहले से ही ग्लोबल बाजार में उपलब्ध है. बता दें कि दोनों ही कार प्रीमियम लग्जरी सेगमेंट से है.
Carnival MPV को पहले भारत में साल 2020 में लॉन्च किया था. अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है. इसके अलावा EV9 को भी लॉन्च करने को तैयार है. इस कार को बीते साल ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और आज ये कार लॉन्च हो हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:- Mahindra Thar ROXX की बुकिंग शुरू, 13 लाख रुपये शुरुआती कीमत, बुक कराने से पहले जानें सारी डिटेल
Kia Carnival Limousine में क्या है खास?
भारतीय बाजार में नए अवतार के साथ लॉन्च हुई है Kia Carnival Limousine. कार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है. साथ में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी है. ये इंजन 190 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 441 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
इस कार में डुअल सनरूफ, पावर सेकंड रॉ-डोर, लेवल-2 ADAS, पावर टेलगेट, एडजेस्टेबल सेकंड रो सीट्स, 18 इंच के एलॉय व्हील्स, ऑल LED लाइटिंग और 18 वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. ये कार कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए इंडिया में आएगी.
ये भी पढ़ें:- ₹3 लाख तक सस्ती मिल रही है Tata Nexon.ev; इस दिन वैलिड है ऑफर, फटाफट करा लें बुकिंग
Kia EV9 से भी उठा पर्दा
ये कार कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो की दूसरी कार है, जो आज भारत में लॉन्च हो गई है. EV9 प्रीमियम लग्जरी सेगमेंट में आएगी. बीते साल इस कार को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया गया था. ये कार भी मार्केट में इम्पोर्ट होकर आएगी.
ये भी पढ़ें:- यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करना हुआ महंगा, टोल दरों में वृद्धि प्रस्ताव को मिली मंजूरी; पढ़ें नए रेट
Kia EV9 के दमदार फीचर्स
- 20 रोबोस्ट सेफ्टी फीचर्स
- व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट , मल्टी कोलाइजन ब्रेक, पार्किंग सेंसर
- इक्विप्ड विद 10 एयरबैग्स
- 27 से अधिक सेफ्टी फीचर्स
- EURO NCAP और में ANCAP5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
- फ्यूचरेस्टिक डिजिटल पैटर्न ग्रिल
- नेक्स्ट जेनेरेशन डिजिटल KEY 2.0
- ड्युअल सनरूफ
- सिंगल चार्ज में 561 किमी की रेंज
- अल्ट्रा चार्जिंग- सिर्फ 24 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक
- 0 से 100 किमी की स्पीड इन जस्ट 5.3 सेकेंड्स
- मॉडर्न एंड प्रीमियम डिजाइन
- 282.6 kWh बैटरी पैक
- 700 nm पीक टार्क
- 198 mm ground clearance
- 4th जनरेशन बैटरी टेक्नोलॉजी
- पावरबैंक का भी काम इलेक्ट्रिक कार
- 64 कलर का एम्बिएंट लाइट