All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

खाना ऑर्डर करके प्‍लेट लगाइये तब तक हो जाएगी डिलीवरी! आईपीओ से पहले स्विगी का बड़ा दांव, जोमैटो को टक्‍कर

Food Delivery in 10 Minute : ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्‍लेटफॉर्म स्विगी ने ऑर्डर करने के बाद महज 10 मिनट में खाना पहुंचाने की सेवा ‘बोल्‍ट’ शुरू की है. कंपनी का कहना है कि इससे ग्राहकों को अपने खाने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अभी यह सेवा 6 शहरों में शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें– विदेशी दौलत में भारत ने रचा इतिहास, पहली बार किया ये कारनामा; गदगद हुआ RBI

नई दिल्‍ली. ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों में अब जल्‍दी खाना पहुंचाने की होड़ मच गई है. अभी तक सामानों की 10 मिनट में डिलीवरी सेवा पर जोर था और सभी ई-कॉमर्स कंपनियां इस तरफ काम कर रहीं. इसी बीच स्विगी ने नया ऐलान कर दिया है. उसने कहा है कि अब वह कुछ चुनिंदा फूड आइटम्‍स को महज 10 मिनट में डिलीवर करने की सेवा शुरू कर रही है. इसका मतलब है कि आप खाना ऑर्डर करके जब तक प्‍लेट लगाएंगे, आपके घर डिलीवरी हो जाएगी.

ऑनलाइन खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाला मंच स्विगी ने शुक्रवार को 10 मिनट में खाद्य और पेय पदार्थ की आपूर्ति करने वाली सेवा ‘बोल्ट’ शुरू करने की घोषणा की है. आपको बता दें कि स्विगी अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने वाली है. इससे पहले शुरू की गई ‘बोल्‍ट’ सेवा को बड़ा दांव माना जा रहा है. इससे प्रतिद्वंदी कंपनी जोमैटो को कड़ी टक्‍कर मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें– ICICI Bank MakeMyTrip Credit Card: घूमने-फिरने वालों के लिए क्रेडिट कार्ड, फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग में भारी छूट, रिवार्ड प्वॉइंट और चार्ज

6 शहरों में होगी शुरू
कंपनी ने बताया है कि फिलहाल इस सेवा को देश के 6 प्रमुख शहरों हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई और बैंगलार के कुछ प्रमुख स्थानों पर शुरू किया जा रहा है. आने वाले कुछ सप्ताह में इसे और जिलों में लाया जाएगा. इसका मकसद ग्राहकों को जल्‍द से जल्‍द खाने की डिलीवरी करना है, ताकि लोगों को लंच, डिनर या ब्रेकफास्‍ट के लिए इंतजार न करना पड़े.

क्‍या है इस सुविधा में खास
कंपनी के अनुसार, बोल्ट उपभोक्ता के दो किलोमीटर के दायरे में चुनिंदा रेस्तराओं से त्वरित भोजन वितरण सेवा प्रदान करता है. आने वाले हफ्तों में यह सेवा और क्षेत्रों में भी लाई जाएगी. बोल्ट के तहत बर्गर, गर्म पेय पदार्थ, ठंडे पेय पदार्थ, नाश्ते के सामान और बिरयानी जैसे लोकप्रिय व्यंजन पेश किए जाते हैं, जिन्हें बनाने में कम-से-कम समय लगता है. स्विगी ने कहा कि यह आइसक्रीम, मिठाई और स्नैक्स जैसे पैकिंग के लिए तैयार व्यंजनों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: हफ्ते भर में 420 रुपये महंगा हुआ Crude Oil, जानिए अब क्या हो गईं डीजल-पेट्रोल की कीमतें?

पहले 30 मिनट और अब 10
स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित कपूर ने कहा, ‘बोल्ट बेजोड़ सुविधा प्रदान करने के हमारे मिशन में अगली पेशकश है. दस साल पहले, स्विगी ने औसत प्रतीक्षा समय को 30 मिनट तक कम करके खाद्य वितरण में क्रांति ला दी थी. अब हम इसमें और कमी ला रहे हैं.’ कंपनी ने बताया कि विशेष रूप से, डिलीवरी पार्टनर (आपूर्ति भागीदारों) को बोल्ट और नियमित ऑर्डर के बीच अंतर के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है. अब इसमें भी सुधार किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top