All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

मार्केट में जल्द एंट्री कर सकता है Google Pixel 9a, लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातें

Google Pixel 9a Leaks: उम्मीद की जा रही है कि Pixel 9a जल्द ही लॉन्च हो सकता है. नई लीक्स से पता चलता है कि यह 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. यह गूगल का मिड रेंज स्मार्टफोन हो सकता है. इसके बारे में कई लीक्स और अफवाहें सामने आ रही हैं, जो यह बताती है कि कंपनी इसमें क्या खास दे सकती हैं. 

ये भी पढ़ें:- Lava Agni 3: आज लॉन्च होने जा रहा देसी 5G Smartphone, मिलेगा iPhone जैसा एक्शन बटन

Google ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस सीरीज में चार मॉडल्स आते हैं. इस सीरीज को आए अभी थोड़ा ही समय बीता है कि लोगों ने अब Pixel 9a के बारे में बातें करना शुरू कर दिया. उम्मीद की जा रही है यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है. नई लीक्स से पता चलता है कि यह 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. यह गूगल का मिड रेंज स्मार्टफोन हो सकता है. इसके बारे में कई लीक्स और अफवाहें सामने आ रही हैं, जो यह बताती है कि कंपनी इसमें क्या खास दे सकती हैं. 

ये भी पढ़ें:- Moto G75 5G: क्या यह धांसू फोन भारत में देगा दस्तक?

Google Pixel 9a का लॉन्च 

एंड्रॉयड हेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक Google Pixel 9a मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है. यह स्मार्टफोन 2 महीने पहले मार्केट में एंट्री कर सकता है. इस साल Google I/O इवेंट से कुछ ही दिन पहले गूगल ने Pixel 8a को मई में लॉन्च किया था. उम्मीद की जा रही है Pixel 9a अपने लॉन्च से 2 महीने पहले लॉन्च हो सकता है. इसके Apple iPhone SE 4 के साथ आने की संभावना है. 

रिपोर्ट यह भी बताती है कि Google हर साल मई के बजाय मार्च के महीने में अपनी Pixel A-सीरीज लॉन्च कर सकता है. इसके साथ ही रिपोर्ट यह भी बताती है कि Pixel 9a के चार कलर में आने की उम्मीद है, जिसमें पोर्सलेन, ऑब्सीडियन, पीओनी और आइरिस शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें:- Motorola का धमाल, लॉन्च किया मिलिट्री ग्रेड वाला पावरफुल स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और वायरलेस चार्जिंग

Google Pixel 9a में क्या हो सकता है खास? 

Pixel 9a को गूगल के Tensor G4 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है. यह भी अफवाह है कि स्मार्टफोन पुराने Exynos 5300 मॉडेम को बरकरार रख सकता है जो Pixel 8 सीरीज में भी मौजूद है. इस साल Google Pixel 9a के साथ अपने बल्की कैमरा मॉड्यूल को अपग्रेड कर सकता है और कुछ पूरी तरह नया पेश कर सकता है. कई लोगों को कैमरा बंप में कमी पसंद आ सकती है, लेकिन यह स्मार्टफोन के लुक को बदल सकता है, जो कि Pixel 6 सीरीज से आ रहा है. 

इन अपग्रेड्स के अलावा Pixel 9a में Pixel 9 सीरीज की तरह ही नए Google AI फीचर्स भी मिल सकते हैं. यह जानकारी लीक्स पर आधारित है. हालांकि, लॉन्च में अभी थोड़ा समय बाकी है और गूगल ने अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है. सटीक जानकारी के लिए हमें लॉन्च को इंतजार करना होगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top