All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बादलों की टुकड़ी ने NCR को जगाया? ग्रेटर नोएडा में बारिश, ठंड का इंतजार कर रहे लोग!

rain

आज का मौसम 05 अक्टूबर: दिल्ली में मॉनसून की विदाई के बाद भी मौसम मोये मोये कर रहा है. तापमान बढ़ गया है. ऐसा लग रहा है कि कहीं गलती से सर्दियां शुरू होने के सीजन में गर्मियां तो नहीं लौट आई हैं. आज सुबह ग्रेटर नोएडा को ही देख लीजिए अचानक हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया.

Delhi NCR Weather Update : दिल्ली में मॉनसून की विदाई के बाद भी मौसम लगातार मोये मोये कर रहा है. राजधानी का तापमान बढ़ रहा है. पारा चढ़ने से उमस बढ़ी है. चिपचिपी गर्मी ऐसा अहसास करा रही है कि कहीं मौसम ने रिवर्स गेयर तो नहीं लगा दिया है. कुल मिलाकर लोग परेशान हैं. मौसम लगातार भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है. लोग ये सोंच रहे हैं कि गलती से सर्दियों का माहौल बनने के बजाए गर्मी का सीजन तो नहीं लौट आया है. इस आंख मिचौली से इतर शनिवार सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुई बारिश ने मौसम और माहौल बनाकर वीकेंड का मजा दोगुना कर दिया.

ये भी पढ़ें– 5 राज्य, 22 ठिकानों पर NIA की ताबड़तोड़ रेड, आतंकवादी फंडिंग मामले में छापेमारी

Hottest day of October: अक्टूबर का सबसे गर्म दिन

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में आसमान साफ ​​रहा और धूप खिली रही. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आधिकारिक रूप से लौट जाने के बाद कल का दिन दिल्ली में सबसे गर्म रहा. अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा.  शुक्रवार को न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री रहा. मौसम के इस कथित मोये मोये से हैरान परेशान दिल्लीवाले अब कोल्ड वेदर यानी ठंड आने की बाट जोह रहे हैं.

ये भी पढ़ें– रेलवे कर्मचारियों को सरकार ने दिवाली का तोहफा! 78 दिन की एक्स्ट्रा सैलरी का ऐलान

11 अक्टूबर तक यूं ही परेशान करेगी गर्मी

मौसम विभाग (IMD) के अपडेट के मुताबिक मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक वीकेंड यानी शनिवार को आसमान पर बादलों की आवाजाही रहेगी. हल्की बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं. लेकिन रविवार को आसमान एकदम साफ यानी क्लियर रह सकता है.  अगले हफ्ते की शुरुआत में भी आसमान साफ रहेगा. 11 अक्टूबर तक बारिश नहीं होने की उम्मीद है. इस दौरान लोगों को गर्मी और उमस परेशान करेगी. 

उससे पहले बुधवार को दिल्ली का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस था जो पिछले साल के 10 अक्टूबर के तापमान से अधिक रहा. 10 अक्टूबर, 2023 को राजधानी में पारे का मीटर 36.7 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया था. 

बुधवार को दिल्ली का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष के 10 अक्टूबर के तापमान से अधिक है. पिछले साल 10 अक्टूबर को 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें– 1000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी: बुरे फंसे एल्विश यादव, दिल्ली पुलिस ने कॉमेडियन भारती सिंह समेत आठ को भेजा समन

fallback

मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 56 प्रतिशत दर्ज हुआ. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 183 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.

fallback

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को बेहद ‘गंभीर’ माना जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top