All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

6 अक्टूबर को सोना-चांदी खरीदने का है मौका, जाने आपके शहर में 10 ग्राम सोने का भाव

gold

नई दिल्ली: 6 अक्टूबर 2024 को भारत में सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता देखी गई है. आज 22 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम के लिए 71,200 से 71,350 रुपये के बीच है जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 77,670 से 77,820 रुपये के बीच बना हुआ है. इन कीमतों के साथ दिवाली, दशहरा और शादी के सीजन के पहले गहनों की खरीदारी करने का यह एक अच्छा समय है.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: सस्ता होने के बाद फिर महंगा हुआ Crude Oil, जानिए अब क्या हैं डीजल-पेट्रोल की कीमतें?

ऐसे में विशेषकर त्यौहारी सीजन के चलते यदि आप सोना या चांदी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए उपयुक्त हो सकता है. यह समय गहनों की खरीदारी के लिए बेहतरीन माना जा रहा है. आप अपने नजदीकी ज्वेलरी शॉप पर जाकर इन कीमतों के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– विदेशी दौलत में भारत ने रचा इतिहास, पहली बार किया ये कारनामा; गदगद हुआ RBI

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का मूल्य 71,350 रुपये, मुंबई में 71,200 रुपये, अहमदाबाद में 71,250 रुपये, चेन्नई में 71,200 रुपये, और कोलकाता में भी 71,200 रुपये है. इसके अलावा, गुरुग्राम और लखनऊ में सोने का भाव 71,350 रुपये है, जबकि बेंगलुरु में यह 71,200 रुपये और जयपुर में 71,350 रुपये है. पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत 71,250 रुपये और भुवनेश्वर और हैदराबाद में यह 71,200 रुपये है.

ये भी पढ़ें– खाना ऑर्डर करके प्‍लेट लगाइये तब तक हो जाएगी डिलीवरी! आईपीओ से पहले स्विगी का बड़ा दांव, जोमैटो को टक्‍कर

वहीं 24 कैरेट सोने के भाव भी विभिन्न शहरों में देखे जा रहे हैं. दिल्ली में 77,820 रुपये, मुंबई में 77,670 रुपये, अहमदाबाद में 77,720 रुपये, चेन्नई में 77,670 रुपये, और कोलकाता में 77,670 रुपये का मूल्य है. गुरुग्राम और लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव 77,820 रुपये है, जबकि बेंगलुरु में यह 77,670 रुपये, जयपुर में 77,820 रुपये, और पटना में 77,720 रुपये है. भुवनेश्वर और हैदराबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 77,670 रुपये है.

इसके साथ ही चांदी की कीमत आज 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. चूंकि शनिवार और रविवार को को वायदा बाजार बन्द रहता है इसलिए सोमवार को लेटेस्ट भाव सोमवार को बाजार खुलते ही पता चलेंंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top