All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

बाजार में आई भारी गिरावट के बाद घट गया टॉप-9 कंपनियों का MCap, Reliance और HDFC Bank को हुआ ज्यादा नुकसान

stock_market

30 सितंबर 2024 से 4 अक्टूबर 2024 के कारोबारी हफ्ते में केवल 4 दिन ही बाजार खुला था। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज बंद थे। वहीं बाकी 4 सत्रों में बाजार में गिरावट भरा कारोबार रहा। इस गिरावट वाले कारोबारी हफ्ते की वजह से निवेशकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। इसके अलावा टॉप-9 कंपनियों के एम-कैप में भी गिरावट आई।

ये भी पढ़ें:- आर्थिक युद्ध… आत्मसमर्पण… ताइवान के साथ चीन आखिर करना क्या चाहता है? अमेरिका ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पीटीआई, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। निेवशकों को 16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान का सामना करना पड़ा। बाजार में आई भारी गिरावट की वजह से स्टॉक मार्कट में एम-कैप (Mcap) भी घट गया।

मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-10 फर्मों में से न फर्म को संयुक्त 4,74,906.18 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अगर टॉप लूजर की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के एम-कैप में भारी गिरावट आई।

ये भी पढ़ें:- वियतनाम में क्‍यों तड़प-तड़पकर मर गए 47 बाघ? देशभर में हाईअलर्ट, जू में लोगों के जाने पर रोक!

कितना कम हुआ टॉप कंपनियां का एम-कैप

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 1,88,479.36 करोड़ रुपये घटकर 18,76,718.24 करोड़ रुपये रह गया।
  • एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 72,919.58 करोड़ रुपये घटकर 12,64,267.35 करोड़ रुपये रह गया।
  • भारती एयरटेल का एम-कैप 53,800.31 करोड़ रुपये घटकर 9,34,104.32 करोड़ रुपये हो गया।
  • आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 47,461.13 करोड़ रुपये घटकर 8,73,059.59 करोड़ रुपये रह गया।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मूल्यांकन 33,490.86 करोड़ रुपये घटकर 6,14,125.65 करोड़ रुपये हो गया।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 27,525.46 करोड़ रुपये घटकर 6,69,363.31 करोड़ रुपये रह गया।
  • आईटीसी का एमकैप 24,139.66 करोड़ रुपये घटकर 6,29,695.06 करोड़ रुपये हो गया।
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 21,690.43 करोड़ रुपये घटकर 15,37,361.57 करोड़ रुपये रह गया।
  • भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 5,399.39 करोड़ रुपये कम होकर 7,10,934.59 करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश का तुगलकी फरमान, दुर्गापूजा पर लगाया जजिया टैक्स, कई जगह तोड़ी गईं मूर्तियां

हालांकि, इस हफ्ते इन्फोसिस के एम-कैप में तेजी देखने को मिली। इन्फोसिस का एम-कैप 4,629.64 करोड़ रुपये बढ़कर 7,96,527.08 करोड़ रुपये हो गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top