All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली की हवा फिर हुई ‘जहरीली’, AQI 430 पर पहुंचा; आज हो सकती है बारिश

pollution

राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार छठे दिन रविवार को भी ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, राजधानी में रविवार सुबह हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर/खतरनाक’ श्रेणी में पहुंच गई और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 430 दर्ज किया गया।

दिल्ली में सुबह कोहरा छाया, हल्की बारिश के आसार

दिल्ली में रविवार सुबह कई हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 92 प्रतिशत दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। अधिकतम दृश्यता सुबह साढ़े आठ बजे 200 मीटर थी। मौसम विभाग ने रात तक हल्की बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान जताया है। शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा। 

दिल्ली में शनिवार दोपहर चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 431 था। इससे पहले शुक्रवार को यह 415, गुरुवार को यह 423, बुधवार को 407 और मंगलवार को 402 था।

उल्लेखनीय है कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 ‘गंभीर/खतरनाक’ माना जाता है।

दिल्ली में इस वर्ष अब तक 23 बार ऐसा हुआ है जब 24 घंटे की अवधि में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। नवंबर के महीने में ऐसे 11 दिन रहे। मौसम विभाग के मुताबिक आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत से 95 प्रतिशत के बीच रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम सात डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से दो डिग्री अधिक था। मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 और आठ डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top