All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम में ट्रेन बेपटरी करने की कोशिश, रेलवे ट्रैक पर फिर रखा मिला पत्थर; हो सकती थी दुर्घटना

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सोनुवा रेलवे स्टेशन के आउटडोर के पास एक बार फिर शनिवार रात को थर्ड लाइन ज्वाइंट पॉइंट पर पत्थर रखे जाने से रेल परिचालन बाधित हो गया। रेल कर्मियों ने समय रहते पत्थर को देख लिया और मेन अप व डाउन लाइन में रेल परिचालन बंद कर दिया। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:- आ रहा है भयंकर तूफान, बंद हो जाएंगे मोबाइल फोन, गूगल भी नहीं देगा साथ, धरती पर मचेगी तबाही?

संवाद सूत्र, सोनुवा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा रेलवे स्टेशन के आउटडोर के पास एक बार फिर शनिवार रात को थर्ड लाइन ज्वाइंट पॉइंट संख्या 101ए व 101बी ज्वाइंट प्वाइंट पर पत्थर रखा मिला।

पटरी पर पेट्रोलिंग कर रहे रेल कर्मियों ने समय रहते ज्वाईंट प्वाइंट पर रखे पत्थर को देख लिया। जिसके बाद आननफानन में थर्ड लाइन समेत मेन अप व डाउन लाइन में रेल परिचालन बंद कर दी गई। घटना शनिवार रात करीब नौ बज कर 45 मिनट की बतायी जा रही है।

ये भी पढ़ें– नवरात्रि में रेलवे यात्रियों को मिली नई ट्रेन की सौगात, इन राज्यों को होगा सबसे ज्यादा फायदा, देखें टाइम टेबल

सोनुवा स्टेशन के आउटडोर में फिर से ज्वाईंट प्वाइंट पर पत्थर रखे जाने की सूचना से चक्रधरपुर रेल मंडल अफरा तफरी मच कई गई। रात में ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से आरपीएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची व रेल ट्रेक की जांच किया।

इस बीच, थर्ड लाइन समेत अप व डाउन मेन लाइन पर शनिवार रात 9:45 बजे से 10:05 बजे तक रेल परिचालन ठप रहा। घटना की सूचना पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने ज्वाईंट प्वाइंट पर रखे पत्थर हो हटाया। जिसके बाद रेल परिचालन चालू कर दिया गया।

आरपीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है। एक सप्ताह के भीतर दो बार घटना होने पर अब स्पेशल टीम पटरी व ज्वाईंट प्वाइंट की निगरानी करेगी।

ये भी पढ़ें– दशहरे से पहले दिल्ली में बना देश का सबसे ऊंचा 211 फीट का रावण, PM मोदी को भेजा निमंत्रण

ज्ञात हो कि विगत मंगलवार रात को भी सोनुवा स्टेशन के आउटडोर के पास डाउन मेन लाइन व थर्ड लाइन ज्वाईंट प्वाइंट संख्या 102ए व 103 पर पत्थर रख दिया गया था।

आरपीएफ मामले में एफआईआर रजिस्टर कर घटना की जांच कर रही है । इस घटना में शामिल लोग जल्द ही पकड़े जाएंगे। – विक्रम सिंह, आरपीएफ थाना प्रभारी चक्रधरपुर

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top