All for Joomla All for Webmasters
खेल

Women’s T20 WC: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम को मिली बुरी खबर, ICC ने लिया एक्शन

ICC Women’s T20 World Cup 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के दौरान भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत का खाता खोला. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को पाकिस्तान की निदा डार को आउट करने के बाद आक्रामकता दिखाने पर सोमवार को फटकार लगाई गई.

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: सिर्फ 49 गेंद और भारत ने ग्वालियर में बना दिया अनोखा रिकॉर्ड, खुद से ही आगे निकली टीम इंडिया, जानिए क्या है पूरा मामला

दुबई. भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में जीत दर्ज कर अपना खाता खोला. आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी में टीम को जीत तक पहुंचाया था. पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद भारतीय टीम को एक बुरी खबर सुनने को मिली. तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को पाकिस्तान की निदा डार को आउट करने के बाद आक्रामकता दिखाने पर सोमवार को फटकार लगाई गई.

ये भी पढ़ें:- IND-W vs NZ-W: भारतीय बैटर्स का फ्लॉप शो, टी20 वर्ल्ड कप में हार से शुरुआत, न्यूजीलैंड ने सिखाया क्रिकेट का पाठ

अरुंधति ने रविवार को पाकिस्तान पर भारत की छह विकेट की जीत में तीन विकेट लिए थे. पाकिस्तान की पारी के 20वें ओवर में डार को आउट करने के बाद वह भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और उन्होंने पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया. आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ (अरुंधति) रेड्डी को खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. यह किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ‘ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों’ का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक हैं और आउट होने वाले बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकते हैं.’’

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘इसके अलावा, रेड्डी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट अंक जोड़ा गया है। यह 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध है।’’

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 पर एमएस धोनी पर बड़ा खुलासा, क्या खेलेंगे अगला सीजन या फिर विदाई?

अरुंधति ने अपराध और सजा स्वीकार कर ली. उन पर यह आरोप मैदानी अंपायर एलोइस शेरिडन और लॉरेन एजेनबैग के साथ तीसरे अंपायर जैकलीन विलियम्स और चौथे अंपायर क्लेयर पोलोसाक ने लगाया था. लेवल एक के उल्लंघनों में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार, अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत रकम और एक या दो डिमैरिट अंक शामिल हैं. जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या अधिक डिमैरिट अंकों तक पहुंचता है, तो वह स्वत: निलंबन अंक में बदल जाता है और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top