All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI ने दिया अपने ग्राहकों को झटका, क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव, 1 नवंबर से लागू होंगे ये नियम

एसबीआई (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. नए नियम के मुताबिक, SBI Credit Card से यूटिलिटी बिल पेमेंट करने पर 1 फीसदी एकस्ट्रा चार्ज लगेगा. एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ये नियम 1 नवंबर से लागू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Income Tax Act: इनकम टैक्स एक्ट के रिव्यू के लिए कमिटी का गठन, टैक्स कानून को सरल बनाने के लिए आप भी दे सकते हैं सुझाव

नई दिल्ली. अगर आप बिजली, गैस, पानी जैसे यूटिलिटी बिल भरने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. एसबीआई कार्ड की तरफ से क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. नए नियम अगले महीने यानी 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे.

बैंक ने क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल के पेमेंट करने पर 1 फीसदी एक्सट्रा चार्ज लगाने का फैसला किया है. इससे पहले भी कई बैंक और कार्ड कंपनियां एक तय लिमिट के बाद यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी चार्ज लेना शुरू कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- RBI MPC: होम लोन की EMI घटेगी या लंबा होगा आपका इंतजार? आज से RBI के द‍िग्‍गज करेंगे मंथन

 sbi, sbi cards, State bank of india credit card rule, sbi credit card rules, sbi credit card new rule, sbi, credit card, एसबीआई, भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड नियम, क्रेडिट कार्ड, एसबीआई क्रेडिट कार्ड नियम, एसबीआई क्रेडिट कार्ड नया नियम, एसबीआई कार्ड

(फोटो क्रेडिट- sbicard.com)

50 हजार रुपये से ज्यादा यूटिलिटी बिल के पेमेंट पर यस बैंक वसूलेगा सरचार्ज
एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के जरिए एक स्टेटमेंट साइकिल में 50 हजार रुपये से ज्यादा के यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी एक्सट्रा चार्ज लिया जाएगा. हालांकि, 50 हजार रुपये के नीचे यूटिलिटी बिल पेमेंट पर कोई एकस्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- बेटी के लिए Sukanya Samriddhi Yojana खोलना चाहते हैं तो बैंक से जरूर पूछें ये 7 बातें, चूक गए तो…

फाइनेंस चार्ज में भी बदलाव
एसबीआई ने शौर्य/डिफेंस क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के फाइनेंस चार्ज में भी बदलाव किया है. अब एसबीआई के अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर 3.75 फीसदी फाइनेंस चार्ज लगेगा. यह नियम भी 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे. बता दें कि अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड वैसे क्रेडिट कार्ड होते हैं जिसके लिए कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट या कॉलेटरल नहीं देना होता है जबकि सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड वैसे क्रेडिट कार्ड होते हैं जो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के बदले दिए जाते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top