आईसीआईसीआई बैंक ने 8 अक्टूबर को बड़ा ऐलान किया। उसने कहा कि उसने फोनपे के साथ समझौता किया है। इसके तहत ग्राहक यूपीआई के जरिए आईसीआईसीआई बैंक से लोन ले सकेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के लाखों प्री-एप्रूव्ड कस्टमर्स को फोनपे ऐप पर शॉर्ट-टर्म क्रेडिट लाइन को एक्टिवेट करना होगा। आईसीआईसीआई बैंक यूपीआई पर 2 लाख रुपये तक की क्रेडिट लाइन ऑफर करता है। ग्राहक को लोन का पैसा 45 दिन के अंदर चुकाना होता है।
ग्राहकों को त्योहारों के दौरान खरीदारी में होगी आसानी
ICICI Bank ने फेस्टिव सीजन में इस पार्टनरशिप का ऐलान किया है। इससे ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, होटल बुकिंग और ट्रेवल आदि के लिए आसानी से लोन ले सकेंगे। आईसीआईसीआई बैंक के प्रोडक्ट हेड (पेमेंट सॉल्यूशंस) नीरज ट्रालशावला ने कहा कि लाखों ग्राहकों को आसानी से लोन उपलब्ध कराने की इस सुविधा के लिए फोनपे से समझौता कर हम काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक के प्री-एप्रूव्ड कस्टमर्स फोनपे (PhonePe) ऐप पर अपनी क्रेडिट लाइन फैसिलिटी को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके बाद वे आसनी से फेस्टिव सीजन की अपनी खरीदारी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें– 8 अक्टूबर की सुबह पेट्रोल और डीजल के बदल गए दाम? जानिए आज के रेट्स
यूपीआई क्रेडिट लाइन से लोन लेना बहुत आसान
फोनपे के हेड ऑफ पेमेंट्स दीप अग्रवाल ने इस बारे में कहा कि आईसीआईसीआई बैंक के साथ पार्टनरशिप से हम उत्साहित हैं। हमारे प्लेटफॉर्म पर आईसीआईसीआई बैंक के प्री-एप्रूव्ड कस्टमर्स आसानी से लोन हासिल कर सकेंगे। उन्हें फोनपे ऐप पर पूरा डिजिटल एक्सपीरियंस मिलेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूपीआई पर क्रेडिट लाइन एक इनोवेटिव प्रोडक्ट ऑफरिंग है। इससे देश में लोगों के लिए लोन लेना बहुत आसान हो जाएगा।
ऐसे उठा सकते हैं इस सुविधा का फायदा
आईसीआईसीआई बैंक के प्री-एप्रूव्ड कस्टमर्स को इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए पहले ऐप पर लॉग-इन करना होगा। उसके बाद उन्हें ऐप पर दिख रहे क्रेडिट एक्टिवेशन बैनर पर क्लिक करना होगा। फिर, प्रोडक्ट के फीचर्स और चार्जेज को चेक करने के एक्टिवेशन करना होगा। क्रेडिट लाइन एप्रूव हो जाने के बाद कस्टमर को इसे यूपीआई से लिंक करना होगा। फिर यूपीआई पिन सेट करना होगा। इसके बाद वह लोन अमाउंट का इस्तेमाल यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए कर सकता है।