All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, नवरात्रि में बुधवार 9 अक्टूबर को ये रहा 10 ग्राम गोल्ड का रेट

gold

Gold Price in India: आज 9 अक्टूबर को भारत में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन हल्की गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना कुछ शहरों में सस्ता हो गया है। हालांकि, कल के मुकाबले बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कल के बंद भाव से सोने का दाम थोड़ा कम हुआ है। मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड का दाम लगभग 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास आ गया है। वहीं, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और जयपुर जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

ये भी पढ़ें– 9 अक्टूबर के लिए जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव; 1 लीटर की कितनी कीमत, यहां जानें

चांदी का रेट

चांदी के दाम में भी गिरावट चांदी के दाम भी कम हुए हैं। अब इसका भाव 95,900 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो कल से 1,000 रुपये सस्ता है। त्योहारों के मौसम में सोने की मांग बढ़ने के बावजूद कीमतों में गिरावट निवेशकों के लिए अहम है। एक्सपर्ट का मानना है कि दिवाली तक चांदी 1 लाख रुपये पर पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें– ICICI Bank फोनपे ऐप पर यूपीआई क्रेडिट लाइन सुविधा देगा, ग्राहकों को तुरंत मिल जाएगा लोन

नोएडा-गाजियाबाद-लखनऊ-जयपुर में सोने का रेट

देशभर में सोने के दामों में गिरावट नोएडा और गाजियाबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 77,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का दाम 71,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। लखनऊ में भी यही दरें दर्ज की गईं। जयपुर में 24 कैरेट सोना 77,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 71,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

मुंबई और कोलकाता में सोने का दाम

वहीं, मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 77,440 रुपये और 22 कैरेट की 70,990 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। पिछले कुछ समय से सोने की कीमतों में तेजी के बाद अब लगातार तीसरे दिन से गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें– Crude Oil Price: अगस्त के बाद पहली बार क्रूड ऑयल 80 डॉलर के पाार, मिडिल ईस्ट में बढ़ा संघर्ष तो कीमतों में लगेगी ‘आग’ !

देश के बड़े शहरों में 9 अक्टूबर 2024 को 22 और 24 कैरेट गोल्ड का रेट

शहर22 कैरेट सोने का आज का भाव24 कैरेट सोने का आज का भाव
दिल्ली71,14077,590
मुंबई70,99077,440
अहमदाबाद71,04077,490
चेन्नई70,99077,440
कोलकाता70,99077,440
गुरुग्राम71,14077,590
लखनऊ71,14077,590
बेंगलुरु70,99077,440
जयपुर71,14077,590
पटना71,04077,490
भुवनेश्वर70,99077,440
हैदराबाद70,99077,440

सोना-चांदी हुआ मंगलवार को सस्ता

वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के कारण स्टॉकिस्टों की ताजा बिकवाली के चलते राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं। कारोबार के दौरान सोना 400 रुपये की गिरावट के साथ 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को सोना 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, विदेशी बाजारों में चांदी के भाव में गिरावट के बाद मुनाफावसूली के कारण चांदी 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी अपने रिकॉर्ड स्तर से 400 रुपये गिरकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top