All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Tecno Spark 30C 5G की भारत में जोरदार एंट्री, इस सस्ते स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और 48MP कैमरा

Tecno Spark 30C 5G Launched: टेक्नो ने मंगलवार (8 अक्टूबर 2024) को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Tecno Spark 30C कंपनी का नया फोन है और यह 48MP प्राइमरी रियर कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और 4GB रैम के साथ आता है। टेक्नो स्पार्क 30सी में 5000mAh बड़ी बैटरी और डॉल्बी एटमॉस पावर्ड डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। जानें लेटेस्ट Tecno Smartphone की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल….

ये भी पढ़ें:-  इस कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता Flip फोन, सिर्फ 2499 रुपये है कीमत, जानिए फीचर्स

Tecno Spark 30C 5G Price in India

टेक्नो स्पार्क 30सी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 10,499 रुपये में लिया जा सकता है। फोन को ऑरोरा क्लाउड, अज़्योर स्काई और मिडनाइट शैडो कलर में लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:-  मार्केट में जल्द एंट्री कर सकता है Google Pixel 9a, लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातें

Tecno Spark 30C 5G Features

टेक्नो स्पार्क 30सी 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच एचडी (720 x 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4GB रैम के साथ 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। रैम को वर्चुअली 4GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS 14 के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:-  iPhone 17 में Apple कर सकता है नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातें

फोटोग्राफी के लिए टेक्नो स्पार्ख 30सी 5जी में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में Dolby Atmos पावर्ड डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।

Tecno Spark 30C को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल 5जी, 4G, वाई-फाई, NFC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट IP54 रेटिंग के साथ आता है और वजन 189.2 ग्राम है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top