All for Joomla All for Webmasters
फोटो

27 साल बड़े डायरेक्टर को दिया दिल, आइटम नंबर गर्ल पर खूब हुए जुल्म, बना दिया था कंगाल, नहीं जानते होंगे नाम!

अगर आप बॉलीवुड के मशहूर डांसर की लिस्ट बनाएंगे तो उसमें हेलन का नाम जरूर होगा. लोगों को अपने डांस से लुखाने वाली हेलेन ने छोटी सी उम्र में ही बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया था. ‘आइटम नंबर’ जब लोग जानते नहीं थे तो उसे अदाकारा को इसका श्रेय दिया गया. हेलन और सलीन खान की लव स्टोरी तो आप जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं. उनके पहले पति कौन थे.

01

news18

नई दिल्ली. ‘ओई मां ओई मां…’, ‘इस दुनिया में जीना है तो…’, ‘पिया तू अब तू अब तो आजा…’, जैसे कई गानों से अपनी अदाओं के दिखाकर लोगों को लुभाने वालीं मशहूर डांसर की लिस्ट में हेलन का नाम न हो, ऐसा हो नहीं सकता. हेलन को अदाकारा हैं, जिन्होंने एक दौर में आइटम नंबर को फिल्मों में जरूरी कर दिया था, फिर फिल्म में उनका गाना यानी सोने पर सुहागा. हेलन के डांस ने उस दौर में लोगों के बीच में ऐसी खुमारी पैदा कर दी थी. हर डायरेक्टर के लिए हेलन जरूरी हो गई थीं. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

02

News18

हेलन को हिंदी फिल्मों की ‘आइटम नंबर क्वीन’ कहा जाता है. वो एक ऐसी अदाकारा रहीं, जिन्होंने फिल्मों में तरह-तरह के अभिनय किरदार निभाए. हेलेन आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. लेकिन क्या आप हेलन के कल के बारे में जानते हैं? हेलन की सलीम खान के साथ दूसरी शादी है. क्या आप जानते हैं, उनके पहले पति कौन थे. क्यों उन्होंने सलीम खान से दूसरी शादी की. फोटो साभार-@IMDb

03

News18

कहते हैं उनके डांस के आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस भी फीकी पड़ जाती थीं. हेलेन अपने जमाने के उन सितारों में हैं, जिनकी रोशनी आज तक बरकरार है. क्या आप जानते हैं वो बाली उम्र में 27 साल बड़े डायरेक्टर से दिल लगा बैठी थीं. लेकिन शादी के बाज वह अपनी पहली शादी से वह बुरी तरह परेशान हो गईं थी. अपनी पहले पति के ना सिर्फ उन्होंने जुल्म सहे, पहले पति ने उन्हें कंगाल तक बना दिया था. फोटो साभार- @pinterest

04

News18

हेलन का जन्म बर्मा में हुआ था, जहां उनके पिता एंग्लो इंडियन थे, वहीं उनकी मां बर्मा की थीं. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान उन्हें अपना घर छोड़कर छिपते-छिपाते जंगल के रास्ते से भारत आना पड़ा. भारत आने के बाद घर का खर्च चलाने के लिए हेलेन ने नर्स का काम करना शुरू किया. इसके बाद उनकी मां की मुलाकात कुक्कू मोरे से हुई जोकि फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर थे, जिन्होंने हेलेन को बॉलीवुड का रास्ता दिखाया. फोटो साभार-@thegoldenageofbollywood/Facebook

05

news18

हेलन का गाना ‘मेरा नाम चिनचिन चू’ सुपरहिट साबित हुआ. इसके बाद हेलेन ने एक के बाद एक की हिट गाने दिए. उस जमाने में हर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की पसंद हेलेन बन गई. करियर तो सेट हो गया लेकिन फिर हेलेन की जिंदगी में 27 साल बड़ा शख्स डायरेक्टर प्रेम नारायण अरोड़ा आए, जिनसे उन्हें प्यार हो गया. फाइल फोटो.

06

news18

दरअसल, पीएन अरोड़ा पर आरोप था कि वह हेलन के पैसों पर ऐश करते थे. उन्होंने हेलन के सारे पैसे अपने नाम कर लिए थे और हेलन पूरी तरह से कंगाल हो गई थीं. जिस वजह से हेलेन रास्ते पर आ गईं, किराया ना देने की वजह से उनका अपार्टमेंट भी छीन लिया गया, जिसके बाद हेलन ने पति से तलाक ले लिया. ऐसे वक्त में सलीम खान ने उनकी मदद की थी. साल 1973 में करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर और सुलक्षणा पंडित के साथ पीएन अरोड़ा एक फिल्म ‘करिश्मा’ बना रहे थे. फिल्म की शूटिंग शुरू होने के 3 महीने बाद ही पीएन अरोड़ा का अचानक निधन हो गया. फाइल फोटो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top