All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

नहीं थम रही रेलवे के खिलाफ साजिश, अब ग्वालियर और रायबरेली में ट्रेन पलटाने की कोशिश; ऐसे टला बड़ा हादसा

रेलवे के खिलाफ साजिश का सिलसिला जारी है। अब ग्वालियर और रायबरेली में ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई। मगर गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दोनों ही मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश कई बार रची जा चुकी है। रायबरेली में जगतपुर और दरियापुर रेलवे स्टेशन के मध्य साजिश रची गई थी।

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card के लिए NRI को करना हो अप्लाई तो क्‍या करें? जानिए पूरी प्रोसेस

  1. बिरला नगर स्टेशन के आउटर पर पटरी से बांधीं लोहे की छड़ें, गुजर रही थी मालगाड़ी।
  2. जगतपुर और दरियापुर स्टेशन के बीच पटरी से सटाकर गाड़ दिया सीमेंट का स्लीपर।

जागरण टीम, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के रायबरेली में असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पलटाने का षड्यंत्र फिर सामने आया है। ग्वालियर में सोमवार देर रात बिरला नगर स्टेशन स्टेशन के आउटर पर तीसरी लाइन की पटरियों पर लोहे की मोटी छड़ों को तारों से बांधकर रख दिया गया था। रात लगभग डेढ़ बजे इसी ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट को जब छड़ें नजर आईं तो उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी और हादसा टला।

ये भी पढ़ें– Bank holiday: गुरुवार को बंद रहेंगे बैंक, जानें RBI ने क्यों दी है 10 अक्टूबर की छुट्टी

रायबरेली में सवारी गाड़ी बेपटरी करने की साजिश

रायबरेली में जगतपुर-दरियापुर स्टेशन के मध्य बेनीकामा गांव के निकट पटरी से सटाकर सवारी गाड़ी को बेपटरी करने की साजिश के तहत सीमेंट का स्लीपर गाड़ दिया गया था। सवारी गाड़ी के पहले मालगाड़ी आ गई। लोको पायलट ने इसे देखा और ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। हालांकि, इंजन का कैटल गार्ड (सुरक्षा के लिए लगी लोहे की चादर) स्लीपर से टकरा गया। सूचना मिलते के बाद मंगलवार को पूरे दिन झांसी मंडल से प्रयागराज मुख्यालय तक हलचल रही।

ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting 2024 : रेपो रेट पर आ गया आरबीआई का फैसला, आपकी EMI पर क्या होगा असर?

लखनऊ की टीम करेगी जांच

झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सहायक मंडल अभियंता प्रयागराज राजेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि रेल पटरी के किनारे से सीमेंट के सभी स्लीपर हटाने का निर्देश दिया गया है। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने कहा कि लखनऊ स्तर से टीम गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting 2024 : रेपो रेट पर आ गया आरबीआई का फैसला, आपकी EMI पर क्या होगा असर?

पहले भी हो चुकी हैं साजिशें

  • पांच अक्टूबर: झांसी-भोपाल रेल लाइन पर दैलवारा-ललितपुर के बीच ट्रैक पर छह फीट का सरिया रखा गया। पातालकोट एक्सप्रेस के पहियों में सरिया फंस गया था।
  • 30 सितंबर: कानपुर के गोविंदपुरी-भीमसेन रेल लाइन पर अग्निशामक सिलिंडर मिला, इस दौरान पुष्पक एक्सप्रेस गुजर रही थी।
  • 29 सितंबर: महोबा में कबरई-मटोंध स्टेशन के बीच पटरियों पर पिलर रखकर पैसेंजर ट्रेन को पलटाने का प्रयास किया गया।
  • 22 सितंबर: कानपुर के महाराजपुर में प्रेमपुर स्टेशन के पास ट्रैक पर एलपीजी सिलिंडर और बीयर कैन रखे मिले, उस समय मालगाड़ी गुजर रही थी।
  • 17 अगस्त: कानपुर के गोविंदपुरी के नजदीक भीमसेन में पटरी पर रखे पत्थर के टकराने से साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे बेपटरी हो गए थे।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top