मौसम विभाग ने शुक्रवार को दक्षिणी गुजरात, सौराष्ट्र, पूर्वी महाराष्ट्र, उत्तरी और आंतरिक कर्नाटक, केरल तमिलनाडु और उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश को देखते हुए इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी है. साथ ही पूर्वोत्तर भारत के असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम के जल्द ही करवट बदलने की उम्मीद है. अगले हफ्ते से दिल्ली में ठंड को महसूस होने लगेगा. सुबह-शाम हल्की सिहरन महसूस होगी.
ये भी पढ़ें:- Ratan Tata Death: नहीं रहे दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Today weather update: मौसम विभाग लगातार बदलते मौसम की जानकारी दे रहा है. जहां सब की नजर वापस हो रहा है मानसून पर है, वहीं दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में तापमान में लगातार बदलाव लोगों के परेशानी का सब बना हुआ है. दक्षिण पश्चिम मानसून की हो रही वापसी से पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश दर्ज की गई है. वहीं बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तामिलनाडु, कर्नाटक, केरल और सिक्किम में भारी अभी भी बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें:- Chunav Result: CM योगी की रैली मतलब जीत की गारंटी! जम्मू में जहां-जहां गए, खिल गया कमल, हरियाणा में भी BJP बमबम
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून अपने वापसी के लगभग अंतिम दौर में है. दशहरे के एक दो दिन बाद मानसून की पूरे देश से विदाई हो जाएगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार को दक्षिणी गुजरात, सौराष्ट्र, पूर्वी महाराष्ट्र, उत्तरी और आंतरिक कर्नाटक, केरल तमिलनाडु और उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश को देखते हुए इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी है. साथ ही पूर्वोत्तर भारत के असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, मौसम विभाग में कोंकण और गोवा वाले क्षेत्र में मूसलाधार बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने बताया कि कर्नाटक और गोवा तटों के पास मध्य-पूर्व अरब सागर में एक निम्न दबाव बन रहा है. वहीं, पूरब में बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम तट हिस्से के तामिलनाडु तट के पास एक साइक्लोनिर सर्कुलेशन बन रहा है. वहीं, पूर्वत्तर असम के पास भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ और पंजाब में पाकिस्तान के पास वेस्टर्न डिसटर्बेंस बना हुआ है. इन मौसमी घटनाओं की वजह से देश इस सप्ताह के अंदर केरल, तामिलनाडु, महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्र गुजरात, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, असम औप मेघालय में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- गरीबों के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अगले 4 वर्षों तक मिलता रहेगा मुफ्त अनाज; इन योजनाओं को भी मिली मंजूरी
अगर दिल्ली एनसीआर की बात करें तो मौसम लगातार बदल रहा है. अधिकतम तापमान 30 के पार रह रहा है जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है. यह अक्टूबर महीने में औसत से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम के जल्द ही करवट बदलने की उम्मीद है. अगले हफ्ते से दिल्ली में ठंड को महसूस होने लगेगा. सुबह-शाम हल्की सिहरन महसूस होगी. मौसम विभाग ने बताया कि 15 अक्टूबर के बाद से हल्के पतले चादर या कंबल निकालने का समय आ जाएगा.