बिग बुल राकेश झुनझुनवाला और डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने संकट से जूझ रहे प्राइवेट बैंक आरबीएल बैंक में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए आरबीआई में भले ही अर्जी लगाई हो, लेकिन सप्ताहांत में संबंधित घटनाक्रमों के बाद सोमवार के शुरुआती कारोबार में आरबीएल बैंक के शेयर बीएसई पर 20% गिरकर 138.00 रुपये पर आ गए।
बता दें आरबीएल बैंक के विश्ववीर आहूजा ने एमडी और सीईओ का पद छोड़ दिया है और बैंक ने राजीव आहूजा को अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल को RBL बैंक के बोर्ड में एक अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। वहीं, लंबे समय से बैंक के एमडी और सीईओ रहे विश्ववीर आहूजा को तत्काल छुट्टी पर भेज दिया है। उनकी जगह एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव आहूजा को अंतरिम एमडी और सीईओ बनाया गया है।
जहां तक विश्ववीर के अचानक छुट्टी पर चले जाने का सवाल है तो राजीव ने कहा कि वह चिकित्सकीय वजहों से पद से हटे हैं। हालांकि उन्होंने इसका अधिक ब्योरा नहीं दिया। विश्ववीर का कार्यकाल अभी छह महीने बचा हुआ था।
राजीव ने कहा कि इस घटनाक्रम का बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बैंक दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा सितंबर तिमाही से भी अधिक रहेगा। उन्होंने सूक्ष्म-वित्त उधारी पर अधिक ध्यान देने की जरूरत पर बल देते हुए कहा, ”हमें सेवा, शासन, डिजिटल और जोखिम वाले क्षेत्रों में अधिक ध्यान देना होगा।
राजीव आहूजा ने कहा कि बैंक के पास 15,000 करोड़ रुपये की अधिक तरलता है और वह ग्राहकों तक पहुंचने के लिए कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक मार्च 2022 तक अपने शुद्ध एनपीए को दो फीसद के नीचे लेकर आएगा।