All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

गुरुग्राम के इन 4 सेक्टरों में अतिक्रमण के खिलाफ हुआ बुलडोजर वाला ऐक्शन, कहां क्या-क्या तोड़ा

गुरुग्राम शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की टीम ने शनिवार को शहर के चार सेक्टरों से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी भी दी गई कि अगर दोबारा से अतिक्रमण किया गया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:-   Loan: फेस्टिव सीजन में कहां मिलेगा सस्ते दर पर्सनल लोन, चेक करें बैंकों की लिस्ट

जीएमडीए की टीमों ने शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तीसरे दिन सेक्टर-52, 52ए, 53 और 57 में कार्रवाई करते हुए 30 कियोस्क, 3 नर्सरी और बंजारा दुकानों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जीएमडीए के अधिकार क्षेत्र के तहत मास्टर रोड या ग्रीन बेल्ट पर बिना अनुमति के अतिक्रमण कर अवैध कब्जा किया हुआ था। कुछ अस्थायी झोपड़ियां, पशु शेड और हरित पट्टियों पर लगे विभिन्न कंपनियों के बोर्ड भी तोड़े गए। इन खोखों और अन्य अतिक्रमणों की उपस्थिति के कारण, प्रमुख जंक्शनों पर यातायात की स्थिति प्रभावित हो रही थी।

ये भी पढ़ें:-  अब इस Bank से Loan लेना हुआ महंगा, बढ़ गए Interest Rates, जानिए क्या हो गईं नई ब्याज दरें

अभियान का नेतृत्व डीटीपी जीएमडीए आरएस बाठ ने किया और जीएमडीए के एटीपी के साथ 15 जूनियर अभियंता उपस्थित थे। अभियान में 50 पुलिसकर्मी भी शामिल हुए। जो वाहन गलत तरीके से पार्क किए गए पाए गए, उन्हें भी हटवाया गया। मौके पर मौजूद और अभियान को देखने वाले विभिन्न नागरिकों ने शहर में अतिक्रमण के मुद्दे को हल करने के लिए जीएमडीए द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की।

प्राधिकरण के तहत मास्टर सड़कों, फुटपाथों और ग्रीनबेल्ट को अतिक्रमण मुक्त सुनिश्चित करने के लिए जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप जीएमडीए की प्रवर्तन शाखा शहर को और अधिक सुंदर बनाने के लिए सभी अतिक्रमण और अवैध संरचनाओं को हटाने के लिए नियमित रूप से ऐसे अभियान चला रही है।

ये भी पढ़ें:-  बस सिर्फ 7 रुपये जमा करें रोजाना, जिंदगीभर पाएं 60,000 रुपये पेंशन, सरकार देती है गारंटी

अतिक्रमण हटाने को अभियान चलेगा

वहीं, सोहना में भी सड़कों और बाजारों में अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है। नगर परिषद की टीम पुलिस मदद के साथ अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाएगी, ताकि त्योहारी सीजन में लोगों को अतिक्रमण के कारण जाम में नहीं फंसना पड़े। इसको लेकर नवनिर्वाचित विधायक ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त हिदायत दे दी है। नगर परिषद प्रशासन की मदद से वाहन चालकों को बाजारों के पास ही पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमन लता ने बताया कि दीपावली तक सप्ताह में दो दिन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। नहीं मानने वाले दुकानदार पर जुर्माना लगाया जाएगा। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top