All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज Wipro, D-Mart, HAL, RIL, HCL सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 14 अक्‍टूबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Wipro, D-Mart, HAL, Ashoka Buildcon, Sula Vineyards, RIL, HCL, JSW Energy, Glenmark Pharma, Macrotech Developers, Adani Ports, Metropolis Healthcare, Sudarshan Chemical Industries, Tega Industries, JSW Infrastructure, PNC Infratech, GSFC, Star Health, Easy Trip Planners जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- निवेशकों की रतन टाटा को श्रद्धांजलि, टाटा इन्वेस्टमेंट 15% तो टाटा केमिकल्स 8 फीसदी चढ़ा

आज RIL, HCL के नतीजे

आज 14 अक्‍टूबर 2024 को Reliance Industries और HCL Technologies के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज ही Angel One, Alok Industries, Gopal Snacks, International Travel House, Oriental Hotels और Rajoo Engineers के भी नतीजे जारी किए जाएंगे.

Wipro

आईटी कंपनी विप्रो का निदेशक मंडल 16-17 अक्टूबर, 2024 को होने वाली बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा. विप्रो 17 अक्टूबर, 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है. बेंगलुरू हेडक्‍वार्टर वाली कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 4.6 फीसदी बढ़कर 3,003.2 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान रेवेन्‍यू 3.8 फीसदी घटकर 21,963.8 करोड़ रुपये रहा. 

ये भी पढ़ें:- गरुड़ कंस्ट्रक्शन IPO आज से हो रहा है ओपन, ग्रे मार्केट में स्थिति मजबूत, एंकर निवेशकों ने खूब खर्च किया पैसा

D-Mart

रिटेल सीरीज डी-मार्ट की मूल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के लिए 5.78 फीसदी बढ़कर 659.44 करोड़ रुपये रहा. एवेन्यू सुपरमार्केट्स ने एक साल पहले की समान तिमाही में 623.35 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. कंपनी की परिचालन आय 14.41 फीसदी बढ़कर 14,444.50 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,624.37 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान, डी-मार्ट ने 6 नए स्टोर खोले. 

HAL

डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने घोषणा की कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) को 14वें महारत्न सेंट्रल पब्लिक सेक्‍टर एंटरप्राइजेज (CPSE) में अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी है.

Ashoka Buildcon

निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी Ashoka Buildcon को महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम से 2,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए स्वीकृति पत्र मिला है. परियोजनाओं में तवसल और जयगढ़ के बीच जयगढ़ क्रीक, रेवडंडा से सालाव के बीच कुंडलिका क्रीक और महाराष्ट्र के रत्नागिरी में रेवास रेड्डी तटीय राजमार्ग पर कोलमंडला (जिला रायगढ़) से वेशवी के बीच बैंकोट क्रीक पर प्रमुख पुलों का निर्माण शामिल है.

ये भी पढ़ें:- NSDL IPO जल्द आएगा, सेबी से मिली मंजूरी, HDFC Bank सहित कई दिग्गज बेचेंगे हिस्सेदारी

JSW Energy

कंपनी की सहायक कंपनी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी पीएसपी टू ने 1,500 मेगावाट / 12,000 मेगावाट पंपयुक्त जल ऊर्जा भंडारण की खरीद के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) के साथ एक ऊर्जा भंडारण सुविधा समझौते (ईएसएफए) पर हस्ताक्षर किए हैं. ईएसएफए 40 साल के लिए ऊर्जा भंडारण क्षमता की आपूर्ति के लिए है, जिसके दौरान कंपनी को प्रति वर्ष 84.66 लाख रुपये प्रति मेगावाट का निश्चित क्षमता शुल्क प्राप्त होगा.

Sula Vineyards

कंपनी ने FY2025 की दूसरी तिमाही में अपने ब्रैंड्स और वाइन टूरिज्म से अपना अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू हासिल किया. नेट रेवेन्यू साल-दर-साल 1.3 फीसदी बढ़कर 142 करोड़ रुपये हो गया. अपने ब्रॉन्‍ड्स से रेवेन्यू 0.3 फीसदी बढ़कर 127 करोड़ रुपये हो गया. जबकि वाइन टूरिज्म से रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 1.3 फीसदी बढ़कर 12.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top