All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

15 अक्टूबर से खुलेगा हुंडई मोटर इंडिया का IPO, यहां पाएं प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक की पूरी जानकारी

ipo (1)

हुंडई मोटर इंडिया 15 अक्टूबर से अपना 27,870 करोड़ रुपये का IPO पेश कर रही है. यह भारत का सबसे बड़ा IPO होगा, जिसका प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर है. निवेशक 15 से 17 अक्टूबर तक भाग ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Lakshya Powertech IPO: 16 अक्टूबर को खुलेगा 50 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड से लेटेस्ट GMP तक तमाम डिटेल

Hyundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया 15 अक्टूबर से अपना पहला सार्वजनिक निर्गम (IPO) पेश करने जा रही है. इस IPO के जरिए कंपनी 27,870 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जो भारत का सबसे बड़ा IPO होगा. निवेशक 15 से 17 अक्टूबर तक इसमें भाग ले सकेंगे, और इसका प्राइस बैंड 1,865 रुपये से 1,960 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. यह अवसर निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकता है.

पहले का रिकॉर्ड

इससे पहले, 2022 में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का IPO 21,000 करोड़ रुपये का था. वह अब तक का सबसे बड़ा IPO था. हुंडई का IPO 15 से 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 1,865 रुपये से 1,960 रुपये प्रति शेयर है.

ये भी पढ़ें:- Stocks in News : आज Wipro, D-Mart, HAL, RIL, HCL सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

लॉट और ऑफर फॉर सेल

एक लॉट में सात शेयर होंगे. यह पूरा IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसका मतलब है कि जुटाया गया पैसा कंपनी के मौजूदा निवेशकों या प्रवर्तकों को जाएगा.

कंपनी का परिचय

हुंडई मोटर इंडिया, मारुति सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है. जून 2024 में इसका मार्केट शेयर 24% था. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 7.77 लाख वाहनों की बिक्री की. इनमें से 21% वाहनों का निर्यात अफ्रीका, मध्य पूर्व, यूरोप और लैटिन अमेरिका जैसे देशों में हुआ.

ये भी पढ़ें:- Stocks in News : आज Torrent Power, Infosys, Sobha, Tata Motors सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

बिक्री और सर्विस आउटलेट्स

कंपनी के पास भारत में 1,377 सेल्स आउटलेट्स और 1,561 सर्विस आउटलेट्स हैं. इससे ग्राहकों को आसानी से सेवा मिलती है और बिक्री भी बढ़ती है.

वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2023-24 में हुंडई की आय 69,829 करोड़ रुपये रही. इस दौरान कंपनी को 6,060 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. इसका मार्जिन 13.1% था.

ये भी पढ़ें:- निवेशकों की रतन टाटा को श्रद्धांजलि, टाटा इन्वेस्टमेंट 15% तो टाटा केमिकल्स 8 फीसदी चढ़ा

तिमाही रिपोर्ट

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी ने 17,344 करोड़ रुपये की आय अर्जित की. इस दौरान कंपनी को 1,489 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. इसका मार्जिन 13.5% रहा.

निवेशकों के लिए अवसर

इस IPO के जरिए हुंडई मोटर इंडिया निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका दे रही है. यह कंपनी की स्थिति को मजबूत करेगा और बाजार में उसके प्रदर्शन को बढ़ाएगा.

ये भी पढ़ें:-  फायदे का सौदा नहीं हुंडई का IPO! इन्वेस्टमेंट फर्म ने बताई कई वजह, पैसा लगाने से पहले जानिए 5 बड़ी बातें

गौरतलब है कि हुंडई मोटर इंडिया का IPO भारतीय बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है. इससे निवेशकों को लाभ मिलने की उम्मीद है. साथ ही, यह कंपनी की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top