Election Commission Press conference: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के लिए आज तारीखों की घोषणा होगी. चुनाव आयोग की दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल आज बजने जा रहा है. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज घोषणा होगी. चुनाव आयोग दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी कर बताया है कि राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस की जायेगी.
ये भी पढ़ें:- IMD Rain Alert: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात का असर… तमिलनाडु से आंध्र तक भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेज सब बंद
सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में एक या दो चरण में मतदान हो सकता है. हालांकि, अधिक संभावना एक चरण की ही जताई जा रही है. वहीं, झारखंड में एक से तीन चरणों में मतदान संभावित है, मगर दो चरणों में चुनाव की संभावना अधिक है. बता दें कि चुनाव आयोग ने सारी तैयारी कर ली है और आज तारीख के साथ-साथ पूरी डिटेल भी सामने आएगी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की संख्या 288 है. महाराष्ट्र में बहुत का आंकड़ा 145 है. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,9 करोड़ है, जबकि महिला मतदाता 4.64 करोड़ हैं. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुती और महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है. अभी तक जो सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आया है, वह इस प्रकार है.
ये भी पढ़ें:- टमाटर, प्याज और आलू ने बिगाड़ा बजट, आसमान पर पहुंची कीमतें, जानें कब मिलेगी राहत
महायुती का सीट शेयरिंग का फॉर्मूला
बीजेपी-150 से 160 सीट पर चुनाव लड़ सकती है.
शिवसेना (शिंदे कैंप)- 90 से 100 सीट
एनसीपी (अजीत पवार)- 50 से 60 सीट
महा विकास आघाड़ी का सीट शेयरिंग फॉर्मूला
शिवसेना (UBT)-100 से 110 सीट
कांग्रेस 100 से 110 सीट
एनसीपी (SP) 70 से 80 सीट
ये भी पढ़ें:- सरकार ने रिवाइज किए 8 दवाओं के दाम, टीबी और दिल की बीमारी से लेकर इमरजेंसी तक में होती हैं इस्तेमाल
आज की महाराष्ट्र और झारखंड के लिए घोषणा के साथ ही यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव और बाकी कुछ राज्यों के उपचुनाव की घोषणा भी हो सकती है. वायनाड लोकसभा सीट पर ही उपचुनाव की घोषणा आज हो सकती है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है. वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा.