पंजाब पंचायत चुनाव (Punjab Panchayat Elections) में गिद्दड़बाहा के 20 गांवों में चुनाव पर लगी रोक जारी रहेगी। राज्य चुनाव आयोग ने इन गांवों में चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया है। हालांकि हाईकोर्ट ने जिन गांवों में खुद रोक लगाई थी वहां चुनाव करवाने का फैसला लिया है। इन गांवों में चुनाव कब होंगे इसकी तारीख बाद में तय की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- HCL Tech: बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे,600% डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट
- गिद्दड़बाहा के 20 गावों में नहीं होंगे पंचायत चुुनाव
- फर्जीवाड़ा होने के संदेह को लेकर लगाया गया रोक
- इन गावों में चुनाव के बाद तय होगी नई तारीख
राजिंदर पाहड़ा, श्री मुक्तसर साहिब। राज्य चुनाव आयोग की तरफ से गिद्दड़बाहा के जिन 20 गांवों में चुनाव पर रोक लगा रखी है, वो रोक जारी रहेगी। वहां मंगलवार को पंचायत चुनाव नहीं होंगे।
हालांकि, हाईकोर्ट ने जिन गांवों में खुद रोक लगाई थी, वहां चुनाव करवाने का फैसला लिया है। लेकिन गिद्दड़बाहा के 20 गांवों में राज्य चुनाव आयोग ने रोक लगाई थी जो कि जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें:- RIL Q2 Results : रिलायंस इंडस्ट्रीज का बढ़ा मुनाफा, दूसरी तिमाही में 19,323 करोड़ का शुद्ध लाभ
इन गांवों में बाद में होंगे चुनाव
इन गांवों में चुनाव कब होंगे इसकी तारीख बाद में तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि नामांकन वापस लेने को लेकर फर्जीवाड़े की शिकायतें कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल की तरफ से राज्य चुनाव आयोग से की गई थी।
जिसके आधार पर आधार पड़ताल करने पर राज्य चुनाव आयोग ने को फर्जीवाड़ा होने का संदेह हुआ, जिसके बाद चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए इन गांवों में पंचायत चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया था।
इन गांवों में नहीं होंगे चुनाव
शनिवार को गिद्दड़बाहा के गांव आशा बुट्टर, दादू मोहल्ला मल्लां, खिड़कियांवाला, वाड़ा किशनपुरा, लोहारा, बुट्टर सरींह, कोठे हजूरे वाले, कोठे ढाबा, कोठे केसर सिंह वाला, भारू, दौला, कोठे हिम्मतपुरा, भुंदड़, लुंडेवाला, समाघ, मन्नियांवाला, सेखा, खुन्नन खुर्द, मधीर, बुट्टर बखुआं का चुनाव कार्यक्रम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। अब मंगलवार को उक्त गांवों में चुनाव नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:- RIL Q2 Results : रिलायंस इंडस्ट्रीज का बढ़ा मुनाफा, दूसरी तिमाही में 19,323 करोड़ का शुद्ध लाभ
हाईकोर्ट में दायर की गई थी याचिका
बता दें कि गिद्दड़बाहा में नामांकन रद्द किए जाने को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व शिअद प्रधान सुखबीर बादल ने गिद्दड़बाहा में धरने दिए थे और राज्य चुनाव आयोग से शिकायत करने के साथ-साथ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
जिसके चलते राज्य चुनाव आयोग ने उक्त 20 गांवों में चुनाव पर रोक लगाने के साथ-साथ सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को भी तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया था। अब यहां चुनाव के लिए आगे की कोई तारीख तय की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव का बजने जा रहा बिगुल, आज होगी तारीखों की घोषणा, कितने बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
उक्त मामले में सुरिंदर सिंह ढिल्लों एडीसी (डी), जसपाल सिंह बराड़ एसडीएम गिद्दड़बाहा, रंकित कुमार एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, परपूरन सिंह एआरसीएस, सुखजीत सिंह एक्सईएन, दविंदर सिंह एसडीई पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर), अर्शदीप सिंह एसडीओ जल संसाधन जो आरओ नियुक्त हैं, को मामले में राज्य चुनाव आयोग की तरफ से समन जारी हुए हैं।
मामले की जांच चल रही है। वापस लिए गए नामांकनों में हस्ताक्षरों के मिसमैच होने की बात सामने आ रही है। इसलिए उक्त अधिकारियों पर चुनाव के बाद कार्रवाई की गाज गिर सकती है।