All for Joomla All for Webmasters
खेल

अगले 21 में से 15 दिन टीम इंडिया को खेलना है मैच, किस टीम से होगी टक्कर, देखिए पूरा शेड्यूल

India vs New Zealand test series भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार हर किसी को है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच 3 टेस्ट मैच खेला जाना है. मैच का लाइव टेलिकास्ट स्पोर्ट्स18 नेटवर्क चैनलों पर देखा जा सकता है. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें– इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा विराट कोहली का नाम, टेस्ट क्रिकेट में बनाएंगे ये महारिकॉर्ड

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम अपनी अगली सीरीज के लिए तैयार है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 में जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी. 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी और आखिरी मैच 5 नवंबर को खेला जाएगा. हिसाब लगाकर देखें तो अगले 21 दिन में से भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 15 दिन मुकाबला होना है हालांकि यह भी तय माना जा रहा है कि टेस्ट 3 दिन में भी खत्म हो सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर भारत ने घर पर लगातार 18वीं टेस्ट जीत का रिकॉर्ड बनाया. टीम इंडिया ने अपने ही रिकॉर्ड को और बेहतर किया अब सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी जिसके खिलाफ भारत अपने जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा. 16 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाना है.

ये भी पढ़ें– न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी को क्यों नहीं मिला मौका? ये रहे 2 बड़े कारण

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज कार्यक्रम

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच बैंगलुरु में खेलेगी. दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला जाना है. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच मुंबई में होगा. टेस्ट मैच के दिन के खेल की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9.30 बजे होती इसका वक्त न्यूजीलैंड के समयानुसार शाम 5 बजे होगा. मैच का लाइव टेलिकास्ट स्पोर्ट्स18 नेटवर्क चैनलों पर देखा जा सकता है. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध होगी.

21 दिन में 15 दिन मैच शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच 3 टेस्ट मैच खेला जाना है. एक मैच 5 दिन खेला जाना होता है हालांकि यह 3 दिन में भी खत्म हो सकता है. 5 दिन के हिसाब से 3 टेस्ट का मतलब हुआ 15 दिन भारतीय टीम को मैच खेलने उतरना है.

ये भी पढ़ें– भारत ने बनाया क्लीन स्वीप का विश्व रिकॉर्ड, बांग्लादेश का वाइट वॉश… संजू सैमसन का शतक

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप

रिजर्व खिलाड़ी: हर्षित राणा, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश कुमार रेड्डी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top