All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

पांच सदस्य मनोनीत करने के मामले में सुनवाई से इनकार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हर बात पर यहां नहीं आना चाहिए

court

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए पांच सदस्यों को मनोनीत करने के उपराज्यपाल के अधिकार को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि विधानसभा की भूमिका को कम किया जा रहा है। वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हैं।

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव का बजने जा रहा बिगुल, आज होगी तारीखों की घोषणा, कितने बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  1. याचिकाकर्ता के तरफ से पेश हुए थे अभिषेक मनु सिंघवी।
  2. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाने के लिए कहा।
  3. जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोनीत करेंगे 5 विधायक।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए पांच सदस्यों को मनोनीत किए जाने के उपराज्यपाल के अधिकार को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इन्कार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना के नेतृत्व वाली बेंच ने याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट जाने को कहा

याचिकाकर्ता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा की तरफ से वरिष्ठ एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत हम मौजूदा याचिका पर सुनवाई से इन्कार करते हैं और याचिकाकर्ता को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत हाई कोर्ट जाने की स्वतंत्रता देते हैं।

ये भी पढ़ें:- IMD Rain Alert: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात का असर… तमिलनाडु से आंध्र तक भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेज सब बंद

न्यायाधीश संजीव खन्ना और संजय कुमार ने वरिष्ठ एडवोकेट सिंघवी से कहा कि हाई कोर्ट जाएं, हर चीज सीधे तौर पर यहां पर नहीं आनी चाहिए। सिंघवी की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने कहा कि उपराज्यपाल ने अभी तक कुछ नहीं किया है।

विधानसभा की भूमिका को कम किया जा रहा- कर्रा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि मामले को पहले हाई कोर्ट में ले जाना चाहिए। अगर जरूरत हो तो फिर सुप्रीम कोर्ट में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा इस मामले में हम उपराज्यपाल की संवैधानिक वैधता पर सवाल उठा रहे हैं कि विधानसभा की भूमिका को कम किया जा रहा है।

परिणाम से पहले ही तूल पकड़ गया था मुद्दा

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए पांच सदस्यों को मनोनीत किया जाना है। इसमें दो महिलाएं, दो कश्मीरी विस्थापित हिंदू और एक गुलाम जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधि शामिल है। विधानसभा चुनाव में नेकां को 90 में से 42 सीटें मिली हैं

ये भी पढ़ें:- टमाटर, प्याज और आलू ने बिगाड़ा बजट, आसमान पर पहुंची कीमतें, जानें कब मिलेगी राहत

गठबंधन में शामिल कांग्रेस के छह विधायक व माकपा का भी एक सदस्य नेकां के साथ है। आप का एक सदस्य व पांच निर्दलीय भी नेकां को समर्थन दे रहे हैं। नेकां के पास 55 विधायक हो गए हैं। वहीं पांच सदस्य मनोनीत किए जाने के बाद कुल सीटों की संख्या बढ़कर 95 हो जाएगी।

मनोनीत पांच सदस्यों के पास भी वोटिंग का अधिकार होगा। वहीं, कांग्रेस ने परिणाम से पहले ही इस मुद्दे को उठाना शुरू कर दिया था कि पांच सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार उपराज्यपाल के पास नहीं बल्कि निर्वाचित सरकार के पास होना चाहिए। इस विरोध में नेकां व पीडीपी भी शामिल हो गई थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top