All for Joomla All for Webmasters
वायरल

VIDEO: बिना ड्राइवर सड़क पर दौड़ी जलती कार, मची अफरा-तफरी, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

Car Fire Video: जयपुर में अजमेर रोड पर एक कार में आग लग गई. ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इस दौरान जलती कार सड़क पर दौड़ती रही और इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

Burning Car Video: जयपुर में शनिवार को सोडाला इलाके में एलिवेटेड रोड पर चलती कार में आग लग गई, जिससे वहां मौजूद अन्य वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई. यह कार एलिवेटेड रोड से उतर रही थी तभी चालक जितेंद्र जांगिड़ ने उसे रोका और देखा कि कार के बोनट से धुआं निकल रहा है.

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण कार का हैंडब्रेक फेल हो गया, जिससे आग से घिरी कार एलिवेटेड रोड से नीचे उतरने लगी. वहां मौजूद अन्य वाहन चालक और लोग खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे. कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर भी मार दी.

ये भी पढ़ेंOMG! चाहकर भी पकड़ में नहीं आ रहा आदमखोर तेंदुआ, दहशत में जी रहे 20 गांवों के लोग

जलती कार का वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देख सकते हैं कि जयपुर के अजमेर रोड पर सुदर्शनपुरा पुलिया की ओर जाने वाली एलिवेटेड रोड पर एक ड्राइवरलेस कार में आग लग गई. नाटकीय घटनाक्रम में, जलती हुई गाड़ी एक खड़ी मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे आस-पास के वाहन चालकों को बचने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा.

अपने वाहन छोड़कर भागे लोग

यह अफरा-तफरी का माहौल तब खत्म हुआ जब जलती हुई कार आखिरकार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, लेकिन गनीमत रही कि व्यस्त यातायात के बावजूद किसी के घायल होने की खबर नहीं आई. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए वीडियो में उस तनावपूर्ण पल को कैद किया गया है जब मोटरसाइकिल सवारों ने आग की लपटों को देखते ही अपनी बाइकें छोड़ दीं और भागने लगे.

धुआं निकलने पर बाहर आ गया था कार चालक

पुलिस के अनुसार, कार को जितेंद्र जांगिड़ चला रहे थे. जितेंद्र एलिवेटेड रोड से उतर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि गाड़ी के एयर कंडीशनिंग यूनिट से धुआं निकल रहा है. घबराकर उन्होंने तुरंत अपने भाई से सलाह ली, जिसने उन्हें बोनट के नीचे जांच करने का सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें– बेंगलुरू का ये Ad बिलबोर्ड क्यों हो रहा है इतना वायरल? Video देख आपका भी घूम जाएगा दिमाग, क्रिएटिविटी नेक्स्ट लेवल

गाड़ी से बाहर निकलने और बोनट उठाने पर जितेंद्र ने पाया कि इंजन में आग लगी हुई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब तक आग बुझाई गई, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी, जिससे कार पूरी तरह जलकर राख हो गई थी.

ये भी पढ़ें– Viral Video: ये है असली वंडरवुमन ! साड़ी पहनकर 140 kg वजन उठाती महिला का वीडियो वायरल, देखकर दंग रह गए यूजर्स

दमकल विभाग के अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि एक टीम को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया, लेकिन कार तथा उसमें रखा कीमती सामान जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top