All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

RBI का बड़ा एक्शन, 4 बैंक और एक फिनसर्व कंपनी पर लगाया तगड़ा जुर्माना, आपका Bank तो नहीं है इनमें?

भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ बैंकों और एक फिनसर्व कंपनी पर बड़ा एक्शन लिया है. केंद्रीय बैंक की तरफ से उन पर भारी जुर्माना लगाया गया है. आरबीआई ने सोमवार को कहा कि उसने एसजी फिनसर्व लि. पर 28.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. कंपनी पर आरोप है कि उसने पंजीकरण प्रमाणपत्र से जुड़ी कुछ खास शर्तों का पालन न किया, जिसके चलते उस पर  जुर्माना लगाया गया है. 

ये भी पढ़ें:-भारत में गांव-गांव तक डिजिटल क्रांति, जियो ने निभाई अहम भूमिका- इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में आकाश अंबानी

ता दें कि एसजी फिनसर्व को पहले मूंगिपा सिक्योरिटीज के नाम से जाना जाता था. वित्त वर्ष 2022-23 के कंपनी के वित्तीय विवरणों में अन्य बातों के साथ-साथ पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) से जुड़ी विशिष्ट शर्तों का पालन न करने का खुलासा हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि एसजी फिनसर्व कंपनी ने जारी किए गए सीओआर की खास शर्तों का उल्लंघन करते हुए लोगों से पैसे लिए और कर्ज दिए. 

ये भी पढ़ें:- Gold-Silver Rate Today 15 October 2024: सोने की कीमत में तेजी; चांदी 90026 रुपए के पार, यहां जानें अपने शहर के रेट

अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक पर 14 लाख का जुर्माना

रिजर्व बैंक ने एसजी फिनसर्व के अलावा 4 कोऑपरेटिव बैंकों पर भी जुर्माना लगाया है. इनमें से एक अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी विवेकपूर्ण मानदंडों को मजबूत करने और ‘अपने ग्राहक को जानें’ (केवाईसी) पर कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए यह जुर्माना लगाया गया है. 

ये भी पढ़ें:- लड़की बहिन योजना के तहत महिलाओं को मिलेगा दिवाली बोनस, जानें कौन पात्र है और कितना मिलेगा पैसा?

इन 3 बैंकों पर भी लगा जुर्माना

इसके अलावा, कुछ मानदंडों के उल्लंघन के लिए तीन अन्य सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है. ये बैंक हैं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, भिंड, मध्य प्रदेश, द अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लि., धरनगांव, महाराष्ट्र और श्री कालाहस्ती को-ऑपरेटिव टाउन बैंक लि., आंध्र प्रदेश. रिजर्व बैंक ने कहा कि जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इनका उद्देश्य संस्थाओं द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर निर्णय लेना नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top