All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Income Tax Return: जल्द लॉन्च होगा नया ITR ई-फाइलिंग पोर्टल 3.0, रिटर्न फाइल करना होगा और आसान

TAX RETURN

New ITR E-Filing Portal 3.0: इनकम टैक्स रिटर्न के लिए ई-फाइलिंग आईटीआर पोर्टल में ‘काफी’ बदलाव किए जाने वाले हैं, जो टैक्सपेयर्स के लिए रिटर्न फाइल करने में अधिक अनुकूल होंगे। ईटी वेल्थ ऑनलाइन के सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग के एक इंटरनल सर्कुलर जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है, उसमें (8 अक्टूबर, 2024) को कहा गया है कि मौजूदा इंटीग्रेटेड ई-फाइलिंग (IEC) और सेंटरलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (CPC) 2.0 का संचालन चरण समाप्त हो रहा है और एक नए प्रोजेक्ट IEC 3.0 (जो मौजूदा प्रोजेक्ट IEC 2.0 की जगह लेगी) लाने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:- MSP Hike: देश के अन्नदाताओं को दिवाली का तोहफा, गेहूं-सरसों समेत इन फसलों की बढ़ी MSP, किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ₹35000 करोड़ का खर्च

नया ई-फाइलिंग ITR पोर्टल IEC 3.0 कैसे करेगा मदद

पहले बताए गए इंटरनल सर्कुलर के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि IEC प्रोजेक्ट एक ई-फाइलिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करती है जो टैक्सपेयर्स को इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपने ITR फाइल करने, वैधानिक फॉर्म जमा करने और विभिन्न अन्य सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देती है। IEC प्रोजेक्ट का एक महत्वपूर्ण तत्व सेंटरलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (CPC) है, जो ई-फाइलिंग पोर्टल और ITBA के जरिये प्रस्तुत आईटीआर को संसाधित करने के लिए जिम्मेदार है।

ये भी पढ़ें:- दीपावली पर मुफ्त स‍िलेंडर पाने से वंच‍ित रह सकते हैं एक लाख लोग, सरकार की इस सुव‍िधा पर क्‍यों लगा ग्रहण?

इनकम टैक्स विभाग ने इंटरनल सर्कुलर में कहा कि इसके अलावा, IEC एक बैक-ऑफिस (BO) पोर्टल प्रदान करता है, जिसका उपयोग फील्ड अधिकारियों द्वारा टैक्सपेयर फाइलिंग और प्रोसेसिंग डेटा तक पहुंचने के लिए किया जाता है। इनकम टैक्स विभाग के इंटरनल सर्कुलर में कहा गया है कि IEC प्रोजेक्ट 3.0 की परिकल्पना न केवल IEC प्रोजेक्ट 2.0 द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विस की निरंतरता प्रदान करने के लिए की गई है, बल्कि एक सुरक्षित और यूजर्स के अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण रूप से बेहतर सिस्टम स्थापित करने के लिए भी की गई है।

ये भी पढ़ें:- PPF: 15 साल बाद अकाउंट में मत डालो 1 भी रुपया, फिर भी मिलेगा ब्‍याज…निवेशक हैं तो समझ लीजिए फायदे की बात

इनकम टैक्स विभाग लोगों से मांग रहा है सुझाव

इनकम टैक्स विभाग नए ITR ई-फाइलिंग 3.0 पोर्टल को लॉन्च करने से पहले जनता से सुझाव मांग रहा है। इनकम टैक्स विभाग ने ऊपर दिए गए इंटरनल सर्कुलर में कहा है कि प्रोजेक्ट IEC 3.0 का आने वाले वर्षों में विभाग के कामकाज के साथ-साथ टैक्सपेयर्स और आम जनता पर भी दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। इसलिए इनकम टैक्स विभाग के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह IEC 3.0 प्रोजेक्ट को टैक्सपेयर-अनुकूल बनाने के लिए ITR पोर्टल यूजर्स और अन्य हितधारकों से राय और सुझाव ले।

इंटरनल सर्कुलर में इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि विभिन्न इंटीग्रेटेड ई-फाइलिंग (IEC) यूजर्स या हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श करना और मौजूदा प्रोजेक्ट IEC 2.0 की अच्छी विशेषताओं या कमियों के साथ-साथ IEC 3.0 में किए जा सकने वाले ठोस सुधारों के संबंध में उनकी राय, विचार, सुझाव चाहता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top