All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Danish Power IPO: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी लाएगी अब तक का सबसे बड़ा SME IPO, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल

IPO

Danish Power SME IPO: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी डेनिश पावर लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है। यह SME (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज) सेगमेंट में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 198 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह पब्लिक इश्यू 22 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 360-380 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशकों के पास इसमें 24 अक्टूबर तक निवेश का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 21 अक्टूबर को एक दिन के लिए खुलेगा।

ये भी पढ़ें – Stocks in News : आज Infosys, Wipro, RVNL, Ircon, RIL सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Danish Power का इश्यू साइज 197.90 करोड़ रुपये

डेनिश पावर से पहले केपी ग्रीन इंजीनियरिंग का IPO 189.5 करोड़ रुपये के साइज के साथ सबसे बड़ा इश्यू था, जो इस साल मार्च में खुला था। उसके बाद सितंबर में सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस ने 186.2 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था। 2024 ऐसा पहला साल रहा है, जिसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 9 SME IPO आए। इसके पहले 2023 में केवल एक ही SME IPO का साइज 100 करोड़ रुपये से अधिक था, जो कि स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट का (105 करोड़ रुपये) का पब्लिक इश्यू था। अब डेनिश पावर लिमिटेड का आईपीओ साइज 197.90 करोड़ रुपये है।

Danish Power IPO के बारे में

राजस्थान स्थित डेनिश पावर ने अपने आईपीओ के माध्यम से अपर प्राइस बैंड पर 197.90 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। आईपीओ के तहत केवल 52.08 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें OFS के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। डेनिश पावर आईपीओ को मैनेज करने के लिए नियुक्त मर्चेंट बैंकर हेम सिक्योरिटीज है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इस ऑफर का रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें – Waree Energies IPO के लिए प्राइस बैंड तय, 21 अक्टूबर से लगा सकेंगे पैसा

Danish Power कहां करेगी फंड का इस्तेमाल?

कंपनी फैक्ट्री शेड के निर्माण और अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी की स्थापना के लिए आईपीओ से होने वाली आय में से 37 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा, कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए 85 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। 20 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए और शेष धनराशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए खर्च किया जाएगा। इश्यू के बाद, कर्ज का बोझ काफी कम होता दिख रहा है क्योंकि जून 2024 तक इसके खातों पर कुल कर्ज 21.25 करोड़ रुपये था।

Danish Power का कारोबार

डेनिश पावर की स्थापना साल 1985 में जयपुर में दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ की गई थी। तलवार फैमिली के स्वामित्व वाली इस कंपनी का मुकाबला इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स, शिलचर टेक्नोलॉजीज और वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स जैसी लिस्टेड एंटिटी के साथ होगा। कंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, जैक्सन ग्रीन, एबीबी इंडिया और टोरेंट पावर जैसे कई कस्टमर्स को ट्रांसफॉर्मर और पैनल प्रोवाइड करती है।

ये भी पढ़ें – Lakshya Powertech IPO हुआ ओपन, अब तक 15 गुना भरा; रिटेल इनवेस्टर जमकर लगा रहे बोली

Danish Power का फाइनेंशियल

फाइनेंशियल की बात करें तो डेनिश पावर ने मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में 332.5 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 38.07 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। जून 2024 को समाप्त तीन महीने की अवधि में प्रॉफिट 71.93 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 9.98 करोड़ रुपये रहा।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top